बाल संसद दिलवायेगा अधिक से अधिक वोट
हिलसा (नालंदा) : प्रखंड के केशोपुर, कृष्णा बिगहा, बभनडीहा गांव में सोमवार को चुनाव आयोग के जिला आइकॉन आशुतोष कुमार मानव ने अपने सहयोगियों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों से लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक वोट देने की अपील की. पूरे दिन जारी उक्त अभियान के क्रम में ग्रामीण वोटरों को इवीएम […]
हिलसा (नालंदा) : प्रखंड के केशोपुर, कृष्णा बिगहा, बभनडीहा गांव में सोमवार को चुनाव आयोग के जिला आइकॉन आशुतोष कुमार मानव ने अपने सहयोगियों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों से लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक वोट देने की अपील की.
पूरे दिन जारी उक्त अभियान के क्रम में ग्रामीण वोटरों को इवीएम तथा वीवीपैट के बारे में जानकारी देते हुए लाइव डेमो भी कराया गया. वहीं, दूसरी ओर केशोपुर मतदान केंद्र स्थित सभागार में एक दिवसीय गैर आवासीय बाल संसद कार्यशाला में शामिल मंत्रियों को संबोधित करते हुए स्वीप आइकॉन ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में सभी की समान भागीदारी होनी चाहिए.
चाहे वह वोटर हो अथवा भावी वोटर, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. बाल संसद के सदस्यों को चाहिए कि वे आगामी 19 मई को होने वाले चुनाव में अपने अपने माता-पिता व अन्य अभिभावकों से वोट निश्चित रूप से दिलवाएं तथा सबको इस नेक कार्य के लिए प्रेरित करें.
मौके पर समाजसेवी शिक्षक अजीत कुमार सिंह, ताड़कनाथ जायसवाल, मृत्युंजय कुमार, संत कुमार, राजेश कुमार, वरुण कुमार, दीनानाथ प्रसाद, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.