76 दुकानों में छापे, 41 किग्रा प्लास्टिक कैरी बैग बरामद

बिहारशरीफ : सभी नगर निकायों द्वारा मंगलवार को प्लास्टिक कैरी बैग पर प्रतिबंध को लेकर छापेमारी की गयी. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद के निर्देश पर यह छापेमारी की गयी. इस संबंध में प्रधान सचिव ने नगर निकायों को पत्र भेजकर कहा था कि ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2019 6:27 AM

बिहारशरीफ : सभी नगर निकायों द्वारा मंगलवार को प्लास्टिक कैरी बैग पर प्रतिबंध को लेकर छापेमारी की गयी. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद के निर्देश पर यह छापेमारी की गयी. इस संबंध में प्रधान सचिव ने नगर निकायों को पत्र भेजकर कहा था कि ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि फिर से बाजारों में प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग हो रहा है.

सभी शहरी क्षेत्रों में मंगलवार को सघन रूप से प्लास्टिक कैरी बैग को लेकर छापेमारी की जाये और कहीं भी प्लास्टिक कैरी बैग पाया जाता है तो निर्धारित जुर्माने की राशि वसूली जाये. इस आदेश के आलोक में नगर निगम द्वारा शहर में छापेमारी अभियान चलाया गया.
इस दौरान शहर की 76 दुकानों में छापेमारी की गयी, जहां से 41 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया. दुकान संचालकों से छापेमारी के दौरान 23 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गये. इससे पूर्व 11 मार्च, 2019 तक नगर निगम द्वारा 628 दुकानों में छापेमारी की गयी थी.
उस समय भी दुकानों से 141 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग बरामद किया गया था तथा दुकानदारों से 27 हजार 500 रुपये जुर्माने वसूले गये थे. मंगलवार तक नगर निगम द्वारा 704 दुकानों में छापेमारी की जा चुकी है. इस दौरान 182 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किये गये और दुकानदारों से 50 हजार 500 रुपये जुर्माने वसूले गये.

Next Article

Exit mobile version