अवैध रूप से बालू लोडेड ट्रैक्टर पलटा, चालक जख्मी

करायपरसुराय (नालंदा) : थान के बाहापर गांव के पास गुरुवार को लोकायन नदी से अवैध रूप से बालू खनन में लगा ट्रैक्टर पलट गया, जिससे चालक करायपरसुराय थाने के पकड़ी बिगहा गांव निवासी राजीव कुमार दबकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आसपास के लोगों के सहयोग से उसे निकालकर निजी क्लिनिक में भर्ती कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2019 7:09 AM

करायपरसुराय (नालंदा) : थान के बाहापर गांव के पास गुरुवार को लोकायन नदी से अवैध रूप से बालू खनन में लगा ट्रैक्टर पलट गया, जिससे चालक करायपरसुराय थाने के पकड़ी बिगहा गांव निवासी राजीव कुमार दबकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

आसपास के लोगों के सहयोग से उसे निकालकर निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी नाजुक स्थिति को देख लोग उसे पटना लेकर चले गये. सूत्रों के मानें तो बालू माफिया दिन के उजाले में बेखौफ होकर जेसीबी से बालू का धड़ल्ले से खनन कर रहे हैं और दर्जनों ट्रैक्टर बालू प्रतिदिन निकाला जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार बेफिक्र बने हैं.
बालू माफियाओं के इस गोरखधंधे के कारण नदी का तटबंध भी क्षतिग्रस्त हो रहा है, जिससे किसानों को संभावित बाढ़ की चिंता सताने लगी है. हालांकि थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने अवैध बालू खनन की बात से इनकार करते हुए मिट्टी कटाई के दौरान हादसा होने की बात बतायी.

Next Article

Exit mobile version