दो साल से जमे हुए कर्मियों का होगा तबादला

बिहारशरीफ : डाक विभाग के प्रधान कार्यालय में कर्मियों को अपनी हाजिरी बनाने के लिए बायोमीटरिक सिस्टम लगाया गया है, मगर डाक विभाग के कर्मी इस सिस्टम के माध्यम से अपनी हाजिरी बनाने से कतरा रहे हैं. विभाग के कर्मियों द्वारा बायोमीटरिक सिस्टम को हाजिरी बनाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 6:44 AM

बिहारशरीफ : डाक विभाग के प्रधान कार्यालय में कर्मियों को अपनी हाजिरी बनाने के लिए बायोमीटरिक सिस्टम लगाया गया है, मगर डाक विभाग के कर्मी इस सिस्टम के माध्यम से अपनी हाजिरी बनाने से कतरा रहे हैं. विभाग के कर्मियों द्वारा बायोमीटरिक सिस्टम को हाजिरी बनाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. इस बात को डाक अधीक्षक शंभु सिंह ने काफी गंभीरता से लिया है.

सोमवार को प्रधान डाकघर के निरीक्षण के दौरान पोस्टमास्टर नरोत्तम कुमार को आदेश दिया कि डाकघर के सभी कर्मी अनिवार्य रूप से अपनी हाजिरी बनाने के लिए बायोमीटरिक सिस्टम का प्रयोग करें. ऐसा नहीं करने वाले कर्मी की उस दिन का वेतन काटने का आदेश गया. पोस्टमास्टर ने डाक अधीक्षक को आश्वासन दिया कि वे इस आदेश का सख्ती से पालन करेंगे.
01 अप्रैल से यह व्यवस्था लागू कर दी जायेगी कि जो कर्मी बायोमीटरिक सिस्टम से हाजिरी नहीं बनाएंगे उनके उस दिन की हाजिरी कट जायेगी और कर्मी को उस दिन अनुपस्थित मानते हुए उनकी सैलरी से गैरहाजिर दिन का वेतन काटकर भुगतान किया जायेगा.
दो साल से एक ही जगह पर जमे कर्मियों का तबादला : निरीक्षण के दौरान डाक अधीक्षक ने कर्मियों को कार्य अवधि के बारे में भी पोस्टमास्टर से जानकारी प्राप्त की. डाक अधीक्षक ने निर्देश दिया कि कोई भी कर्मी एक ही काउंटर पर दो वर्ष से अधिक समय तक जमा नहीं रहे, इस नियम का पालन करें. पोस्टमास्टर नरोत्तम कुमार ने डाक अधीक्षक को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया.
खाता खोलने के लिए 31 मार्च तक विशेष अभियान : सभी लोगों को डाकघर से जोड़ने की मुहिम के तहत डाक विभाग द्वारा 31 मार्च तक खाता खोलने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. लक्ष्य है सभी लोगों को डाकघर खाते से जोड़ना है.
ग्राहक डाकघर के अलावा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोल सकते हैं. इच्छुक लोगों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोलने के लिए 100 रुपये तथा डाकघर में खात खोलने के लिए 50 रुपये जमा कराना होगा. इस खाते के माध्यम से बीमा कवर का लाभ भी मिलेगा तथा सरकार से प्राप्त होने वाले सभी प्रकार के अनुदान का लाभ प्राप्त करने की भी सुविधा होगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
प्रधान डाकघर के कर्मियों को बायोमीटरिक सिस्टम से हाजिरी बनाना अनिवार्य कर दिया गया है. अब जो कर्मी इस सिस्टम से हाजिरी नहीं बनाएंगे उनके वेतन में कटौती की जायेगी. दो साल से अधिक समय तक एक ही काउंटर पर जमे कर्मियों को दूसरी जगह तबादला किया जायेगा. 31 मार्च तक खाता खोलने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
शंभु सिंह, डाक अधीक्षक
आधार में त्रुटि सुधार व पासपोर्ट बनाना जारी
स्थानीय प्रधान डाकघर में आधार त्रुटि सुधार के साथ ही नया आधार कार्ड बनवाने की सुविधा भी उपलब्ध है. इसके अलावा यहां पासपोर्ट बनाने का काम भी किया जा रहा है. जिलावासी इन सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं तथा उन्हें पासपोर्ट बनाने के लिए अब पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है.

Next Article

Exit mobile version