शहर के प्रत्येक किचेन को नगर निगम देगा दो-दो डस्टबीन

बिहारशरीफ : नगर निगम द्वारा डोर टू डोर कचरा उठाव किये जाने के बाद सूखा व गीला कचरा अलग अलग संग्रह किया जायेगा. इसके लिए नगर निगम द्वारा शहर के प्रत्येक किचेन को दो-दो डस्टबीन उपलब्ध कराये जायेंगे. इसकी जानकारी देते हुए नगर आयुक्त सौरभ जोरेवाल ने बताया कि प्रत्येक किचेन को उपलब्ध किये जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 6:47 AM

बिहारशरीफ : नगर निगम द्वारा डोर टू डोर कचरा उठाव किये जाने के बाद सूखा व गीला कचरा अलग अलग संग्रह किया जायेगा. इसके लिए नगर निगम द्वारा शहर के प्रत्येक किचेन को दो-दो डस्टबीन उपलब्ध कराये जायेंगे.

इसकी जानकारी देते हुए नगर आयुक्त सौरभ जोरेवाल ने बताया कि प्रत्येक किचेन को उपलब्ध किये जाने वाले एक डस्टबीन में सूखा व दूसरे में गीला कचरा संग्रह कराया जायेगा.
डोर टू डोर कचरा उठाने वाले कर्मी दोनों प्रकार के कचरों को अलग-अलग संग्रह कर ले जाया करेंगे. इस योजना पर अमल चुनाव के बाद किया जायेगा. इस संबंध में नगर निगम द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शहर से प्रतिदिन 85 टन कचरा जमा होता है. इस कचरे का निष्पादन करना नगर निगम के लिए चैलेंज भरा है.
इस कचरे का निष्पादन करने के लिए नगर निगम द्वारा सभी 46 वार्डों में जगह की तलाश की जा रही है. जगह मिलते ही शहर में बड़ी संख्या में कंपोस्ट पिट बनाने की योजना है. नगर निगम को फिलहाल वार्ड नंबर 05 में 17 नंबर के पास, चकरसलपुर, वार्ड नंबर 23 में, टिकुलीपर, महलपर एवं हिरण्य पर्वत के उस पार कंपोस्ट पिट बनाने के लिए जगह मिली है.
स्थल का नगर आयुक्त ने लिया जायजा
मंगलवार को नगर आयुक्त सौरभ जोरेवाल ने वार्ड नंबर पांच के 17 नंबर में अवस्थित नगर निगम की जमीन का निरीक्षण किया. इस जमीन पर कंपोस्ट पिट का निर्माण किया जाना है.
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कनीय अभियंता विनोद कुमार को निर्देश दिया कि अविलंब मिशन मोड में कंपोस्ट पिट का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराना सुनिश्चित करें. नगर प्रबंधक राजीव कुमार को आदेश दिया गया कि इस भूमि पर ही कचरे का संग्रह कराना सुनिश्चित करें. निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त के साथ नगर प्रबंधक, पूर्व उपमहापौर शंकर कुमार, कनीय अभियंता एवं कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version