रेल थाने के हवलदार की हार्ट अटैक से मौत
बिहारशरीफ : बिहारशरीफ रेल थाने में पदस्थापित हवलदार की मौत हार्ट अटैक से हो गयी. यह घटना गुरुवार को थाने के आवासीय परिसर में हुई. मृतक मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाने के कंचन गढ़बाग गांव निवासी 58 वर्षीय वरुण कुमार यादव थे. दो साल बाद ही वरुण सेवानिवृत्त होने वाले थे. सूत्रों के अनुसार, वरुण […]
बिहारशरीफ : बिहारशरीफ रेल थाने में पदस्थापित हवलदार की मौत हार्ट अटैक से हो गयी. यह घटना गुरुवार को थाने के आवासीय परिसर में हुई. मृतक मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाने के कंचन गढ़बाग गांव निवासी 58 वर्षीय वरुण कुमार यादव थे. दो साल बाद ही वरुण सेवानिवृत्त होने वाले थे.
सूत्रों के अनुसार, वरुण हार्ट रोग से पीड़ित थे. थाने में पदस्थापित एएसआइ गनौरी प्रसाद ने बताया कि वरुण ने पांच माह पहले ही बिहारशरीफ रेल थाने में योगदान दिये थे. इसके पहले वह पटना के रेल पुलिस लाइन में थे. लेकिन, काफी लंबे समय से वह बर्खास्त थे.
छह माह पहले हाइकोर्ट का फैसला वरुण के पक्ष में आया, तो उन्होंने बिहारशरीफ रेल थाने में योगदान दिया. एएसआइ गनौरी ने बताया कि रोजाना की तरह वरुण सुबह में बाथरूम गये थे.
तत्पश्चात, ड्यूटी के पहले वर्दी पहन रहे थे. लेकिन, इसी दौरान वह अचेत हो गये. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.