नालंदा : गुरुवार को घर में घुसकर जदयू महिला प्रकोष्ठ की चंडी प्रखंड अध्यक्ष संजू देवी की अपराधियों ने रस्सी से पहले गला दबाया, फिर रसोई में रखे चाकू से गला रेत दिया. घटना के वक्त उक्त महिला घर में अकेली थी.
Advertisement
पहले रस्सी से गला दबाया, फिर रसोई में रखे चाकू से जदयू नेत्री का गला रेता
नालंदा : गुरुवार को घर में घुसकर जदयू महिला प्रकोष्ठ की चंडी प्रखंड अध्यक्ष संजू देवी की अपराधियों ने रस्सी से पहले गला दबाया, फिर रसोई में रखे चाकू से गला रेत दिया. घटना के वक्त उक्त महिला घर में अकेली थी. उनके पति बालगोविंद के 93 वर्षीय पिता सुबह की चाय पीकर घर के […]
उनके पति बालगोविंद के 93 वर्षीय पिता सुबह की चाय पीकर घर के बाहर चौकी पर लेटे थे. उन्हें कुछ भी पता भी नहीं चला. संजू देवी की बेटी नवनीता भारती जब कोचिंग से घर लौटी तो मां की लाश देख चिल्लाने लगी.
उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये और पुलिस को सूचना दी. फोरेंसिक जांच दल ने वारदात में प्रयुक्त चाकू व गमछा आदि बरामद किया है. जांच दल को घर के पिछवाड़े एक रस्सी लटकती मिली है, जिसे जब्त कर लिया गया है.
ननिहाल की 21 बीघे जमीन का चल रहा था विवाद : घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. भेड़िया गांव में ननिहाल की जमीन को लेकर लंबे अरसे से विवाद चल रहा था.
वहां 21 बीघे जमीन का विवाद था, जिसमें 14 बीघे का फैसला बाल गोविंद के पक्ष में आया है. उस पर इनके चचेरे मामा के लड़के का कब्जा है. जमीन विवाद संजय कुमार, राजकिशोर प्रसाद, धनंजय कुमार आदि के साथ है.
थानाध्यक्ष चंचल कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. बयान के आधार पर केस दर्ज किया जायेगा.
चार लाख नकद व तीन लाख के जेवरात ले गये अपराधी
मृतक के पति की माने तो घर की अलमारी में चार लाख रुपये रखे थे, जो हत्यारे ले गये. अलमारी को चाबी से खोला गया है. साथ ही अलमारी में रखे लगभग तीन लाख रुपये के जेवर भी अपराधी ले गये.
बताया गया कि नरसंडा निवासी अजय बिंद जब बालगोविंद को किसी काम से खोजने आये तो घर के अंदर से किसी आदमी ने आवाज दी कि तीन घंटे बाद आयेंगे.
उस समय हत्यारे घर में मौजूद थे. इसके बाद अजय बिंद चुपचाप लौट गये. नौ बजे के बाद संजू देवी की बेटी नवनीता भारती कोचिंग से घर पहुंची. इसी बीच वारदात को अंजाम दिये जाने की बात बतायी जा रही है. इस दौरान मृतका के पति का मोबाइल बंद था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement