रोहिणी आप नंबर एक, मेहनत और लगन से इसे हमेशा बरकरार रखना

बिहारशरीफ : इंटर परीक्षा की साइंस टॉपर रोहिणी प्रकाश को सम्मानित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आपकी सफलता में सामूहिक योगदान रहा है. आपकी इस सफलता से आपका स्कूल, गांव, घर-परिवार व जिले का नाम रोशन हुआ है. उन्होंने कहा कि अब आगे का रास्ता ज्यादा कठिन है. आप नंबर एक पर आ गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2019 8:07 AM

बिहारशरीफ : इंटर परीक्षा की साइंस टॉपर रोहिणी प्रकाश को सम्मानित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आपकी सफलता में सामूहिक योगदान रहा है. आपकी इस सफलता से आपका स्कूल, गांव, घर-परिवार व जिले का नाम रोशन हुआ है. उन्होंने कहा कि अब आगे का रास्ता ज्यादा कठिन है.

आप नंबर एक पर आ गये हैं. इसलिये आपके लिए एक बेंच मार्क निर्धारित हो गया है. उसे आगे भी हासिल करते रहना है. आपको अब आगे की परीक्षाओं में और भी मेहनत और लगन से तैयारी करनी होगी.
जिस क्षेत्र में भी जाना हो, पूरा फोकस पढ़ाई पर रखें
नगर आयुक्त सौरभ जोरेवाल ने कहा कि आप जिस क्षेत्र में जाना चाहें, वहां जाएं, मगर अपना पूरा फोकस पढ़ाई पर ही रखें. आपको अभी लगता है कि आप टॉपर हैं, मगर आइआइटी में जाने के बाद दूसरे सभी आपको सीनियर मिलेंगे. इससे एडजस्ट करना होगा.
रोहिणी प्रकाश से शिक्षकों के बारे में प्राप्त की जानकारी
जिलाधिकारी ने स्टेट टॉपर छात्रा रोहिणी प्रकाश से विद्यालय के शिक्षकों के बारे में जानकारी प्राप्त की तो उसने बताया कि स्कूल में शिक्षकों की काफी कमी है. उसने बताया कि सिमुलतला विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा में भी अव्वल रही थी. वहां पढ़ाई की बेहतर व्यवस्था थी, छात्र-छात्राओं में पढ़ाई में टॉप करने के लिए प्रतियोगिता होती थी. लेकिन, प्लस टू विद्यालय सरबहदी में ऐसा कुछ नहीं है.
मिठाई खिलाकर दिया मोमेंटो
जिलाधिकारी व नगर आयुक्त ने छात्रा रोहिणी प्रकाश को इस सफलता पर बधाई दी तथा जिलाधिकारी ने उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
माता-पिता व छात्रा से आगे का लक्ष्य पूछा
जिलाधिकारी ने छात्रा रोहिणी प्रकाश से आगे लक्ष्य के बारे में जानकारी प्राप्त की. छात्रा ने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहती है. डीएम ने पूछा कि किस ट्रेड में इंजीनियर बनना है. इसके बाद रोहिणी प्रकाश के पिता महेश प्रसाद ने कहा कि बच्ची की इच्छा को पूरा करने का प्रयास करूंगा.
उन्होंने जिलाधिकारी से इस संबंध में आवश्यक सलाह देने की अपील की. इस पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त सौरभ जोरेवाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस संबंध में वे ही आपको सही मशविरा दे सकते हैं, क्योंकि वे इंजीनियरिंग किये हुए हैं.
रोहिणी ने पूछा, कैसे पैदा करें कॉन्फिडेंस

Next Article

Exit mobile version