profilePicture

पॉक्सो के अभियुक्त ने दाखिल किया जमानत आवेदन

छपरा (कोर्ट) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ामठिया में चल रहे अनैतिक देह व्यापार मामले में गिरफ्तार युवक ने जमानत प्राप्त करने के लिए पॉक्सो के विशेष न्यायाधीश के न्यायालय में आवेदन दाखिल किया है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 7:38 AM

छपरा (कोर्ट) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ामठिया में चल रहे अनैतिक देह व्यापार मामले में गिरफ्तार युवक ने जमानत प्राप्त करने के लिए पॉक्सो के विशेष न्यायाधीश के न्यायालय में आवेदन दाखिल किया है.

महिला थानाध्यक्ष विभा रानी द्वारा गिरफ्तार किये गये यूपी लखीमपुर खीरी के रुद्रपुर निवासी मोहम्मद इसमाइल की जमानत याचिका पर विशेष न्यायाधीश सह एडीजे प्रथम अंजनी कुमार सिंह ने सुनवाई प्रारंभ की.
जमानत के बिंदु पर बचाव पक्ष व अभियोजन की ओर से बहस की गयी. दोनों पक्षों की बहस सुनने के उपरांत न्यायाधीश ने अभियोजन को मामले से संबंधित केस डायरी को सुनवाई की अगली तिथि 8 अप्रैल को प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.
विदित हो कि महिला थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर 28 मार्च को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढ़ामठिया मोहल्ला स्थित एक घर में छापेमारी की, जहां से अभियुक्त समेत अन्य को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया था तथा इस मामले में उन्होंने स्वयं कांड संख्या 124/19 में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इस मामले में थानाध्यक्ष ने अभियुक्त के अलावा रैकेट के संरक्षक अनिता देवी उसके पुत्र सूरज दुबे, मुन्नी देवी, उषा देवी और अरविंद कुमार सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है. आरोप में कहा है कि संरक्षक अनिता देवी इसी शहर की ही रहने वाली है और किराये का कमरा लेकर सेक्स रैकेट का संचालन किया करती है.

Next Article

Exit mobile version