50 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख, नुकसान

सिलाव (नालंदा) : स्थानीय सिलाव थाना क्षेत्र के जुनेदी, हथियाचक और ठाकुर बिगहा के खंधा में बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग से 25 बीघे में तैयार गेहूं की फसल राख हो गयी. यह घटना बुधवार को घटी है. सूत्रों के अनुसार तीन गांवों के किसानों की एक हीं खंधे में फसल लगा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2019 2:16 AM

सिलाव (नालंदा) : स्थानीय सिलाव थाना क्षेत्र के जुनेदी, हथियाचक और ठाकुर बिगहा के खंधा में बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग से 25 बीघे में तैयार गेहूं की फसल राख हो गयी. यह घटना बुधवार को घटी है. सूत्रों के अनुसार तीन गांवों के किसानों की एक हीं खंधे में फसल लगा था.

बुधवार की दोपहर में ग्यारह हजार विद्युत प्रवाहित तार में शॉट लगने के कारण चिनगारी से खड़ी फसल में आग लग गयी, जिसमें सुजीत कुमार का तीन बीघे, पिंटु कुमार का 15 कट्ठा, फोटीन चौधरी का एक बीघा, गांगों यादव का एक बीघा, श्री चौधरी का एक बीघा, रामप्रित चौधरीढेह बिगहा, लोका माहतो दो-दो बीघा, नीतीश कुमार एक बीघा, नागेश्वर चौधरी एक बीघा, भासो चौधरी ढेह बीघा, जितेंद्र उर्फ गुडूर कुमार ढेह बीघा, रामसागर यादव ढेड़ बीघा, रामजी प्रसाद ढेह बीघा, शिव नंदन पासवान डेढ़ बीघा व शिवशंकर प्रसाद का डेढ़ बीघा गेंहू जलकर राख हो गया.
आग लगते ही ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन दमकल की गाड़ियां पहुंचते पहुंचते गेंहू की तैयार फसल जलकर राख हो गया.
ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. दमकल की गाड़िया घटना स्थल पर पहुंचकर आग को फैलने से रोका. अगलगी की घटना से गांव में कोहराम मच गया. घटना पर अफसोस करते हुए सिलाव दक्षिणी जिला पार्षद सत्येंद्र पासवान ने पीड़ित किसानों को सरकारी सहायता देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version