नालंदा में युवक की हत्या के बाद दोनों आंखें फोड़ीं
बिहारशरीफ (नालंदा) : बिंद थाने के रसलपुर गांव के खंधे में बदमाशों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर देने के बाद दोनों आंखें फोड़ दीं. बुधवार की सुबह पुलिस ने गांव से सटे जाहिदपुर खंधे से युवक का शव बरामद किया. मृतक रसलपुर गांव निवासी रोहन जमादार के 35 वर्षीय पुत्र केशो जमादार है. […]
बिहारशरीफ (नालंदा) : बिंद थाने के रसलपुर गांव के खंधे में बदमाशों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर देने के बाद दोनों आंखें फोड़ दीं. बुधवार की सुबह पुलिस ने गांव से सटे जाहिदपुर खंधे से युवक का शव बरामद किया. मृतक रसलपुर गांव निवासी रोहन जमादार के 35 वर्षीय पुत्र केशो जमादार है.
मृतक की पत्नी बालमुटुर देवी ने बताया है कि मंगलवार की शाम तीन बजे खाना खाने के बाद उनके पति घर से बाहर निकले थे. लेकिन, देर रात तक वह घर नहीं लौटे तो काफी खोजबीन की गयी. लेकिन, कोई पता नहीं चला.
सुबह सूचना मिली कि उनके पति का शव गांव के खंधे में फेंका है. मृतक की पत्नी ने बताया कि नौ माह पहले पैसे के लेनदेन में उनके पट्टीदार से झगड़ा हुआ था. तब सुमन ने उनके पति को धारदार कुलहाड़ी से सिर पर वार कर जख्मी कर दिया था. इसके बाद उनके पति इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती हुए थे.
इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी के बाद अभी सुमन जमादार जेल में बंद है. मृतक की पत्नी ने बताया कि दो दिनों से नूरसराय थाने के तियारी गांव निवासी सुमन का साला नरेश जमादार उनके पति को मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था. मुकदमा नहीं उठाने पर अंजाम भुगत लेने की धमकी दी थी.
मृतका की पत्नी ने सुमन के साला पर सहयोगियों के साथ हत्या का आरोप लगाया है. इधर, बिंद थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृतक की दोनों आंखों पर वार किया गया है. मृतका की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.