Loading election data...

तीन शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे

* ट्रेन से यात्रियों की अटैची उड़ानेवाले गिरोह का खुलासाबिहारशरीफ : बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड पर ट्रेनों से यात्रियों का अटैची व कीमती सामान उड़ानेवाले एक गिरोह का भंडाफोड़ बिहारशरीफ रेल थाना पुलिस द्वारा किया गया है. रेल पुलिस ने एक अभियान चला कर गिरोह के तीन सदस्यों को यात्रियों से उड़ाये एक हजार रुपये के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

* ट्रेन से यात्रियों की अटैची उड़ानेवाले गिरोह का खुलासा
बिहारशरीफ : बख्तियारपुर-राजगीर रेल खंड पर ट्रेनों से यात्रियों का अटैची व कीमती सामान उड़ानेवाले एक गिरोह का भंडाफोड़ बिहारशरीफ रेल थाना पुलिस द्वारा किया गया है. रेल पुलिस ने एक अभियान चला कर गिरोह के तीन सदस्यों को यात्रियों से उड़ाये एक हजार रुपये के साथ शनिवार को गिरफ्तार कर लिया

यह गिरफ्तारी राजगीर से दिल्ली को जानेवाली श्रमजीवी एक्सप्रेस ट्रेन से की गयी. मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए बिहारशरीफ रेल थानाध्यक्ष कमलेश रजक ने बताया कि रेल थाना पुलिस को पहले से ही इस संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हो रही थी कि एक शातिर गिरोह ट्रेन पर यात्रियों की अटैची व कीमती सामान पर हाथ साफ कर रहा है.

सूचना के बाबत रेल पुलिस द्वारा अपने गुप्तचर को ट्रेन में यात्र करनेवाले यात्रियों व संदिग्धों पर नजर रखने की हिदायत दी गयी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि रेल पुलिस को पहली सफलता बख्तियारपुर-बिहारशरीफ रेल खंड के बीच में मिली,जहां एक यात्री का अटैची उड़ाते स्थानीय दीप नगर बाजार निवासी मंटू कुमार व स्थानीय मथुरिया मोहल्ला निवासी नीरज पासवान को एक हजार रुपये के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.

इसी की निशानदेही पर मथुरिया मोहल्ले का ही रहनेवाला अनिल कुमार उर्फ अनिल कहार की गिरफ्तारी की गयी. रेल थानाध्यक्ष श्री रजक ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को रेल पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.

Next Article

Exit mobile version