8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना लाइसेंस प्रतिमा विसर्जन व जुलूस पर रोक

बिहारशरीफ : रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण वातावरण में आयोजन को लेकर आज सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गयी. बैठक में बताया गया कि बगैर लाइसेंस प्राप्त किये किसी भी प्रकार का रामनवमी जुलूस या दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकालने पर प्रतिबंध […]

बिहारशरीफ : रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण वातावरण में आयोजन को लेकर आज सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गयी.

बैठक में बताया गया कि बगैर लाइसेंस प्राप्त किये किसी भी प्रकार का रामनवमी जुलूस या दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा. सभी आयोजकों को संबंधित थाना के माध्यम से इसके लिए अनिवार्य रूप से लाइसेंस प्राप्त करने को कहा गया है.
किसी भी जुलूस में किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन पूर्णत: वर्जित रहेगा. शोभा यात्रा या विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे चलाने पर पूर्णत: रोक रहेगी. इसका उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी तथा डीजे के उपकरणों को जब्त किया जायेगा. सभी आयोजकों को इन सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया गया.
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर होगी कार्रवाई: इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक या अफवाह जनक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे असामाजिक तत्वों को हवालात में बंद किया जायेगा.
बिजली के जर्जर तार या लटक रहे तार को अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को दिया गया. पेयजल के लिए आवश्यकतानुसार व्यवस्था करने का निर्देश नगर निगम एवं पीएचइडी को दिया गया. इन त्योहारों के अवसर पर शहर में विशेष रूप से साफ-सफाई कराने हेतु नगर निगम को निर्देश दिया गया. जिला अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशमन दस्ता को दुरुस्त एवं तैयार हालत में रखने का निर्देश दिया गया. छठ घाटों पर पटाखा जलाना पूर्णत: वर्जित रहेगा. इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
शांति समिति के सदस्यों को छोटी से छोटी सूचना भी प्रशासन के संज्ञान में लाने का अनुरोध किया गया. शांति समिति के सभी सदस्यों ने प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया. आम नागरिकों एवं प्रशासन के सहयोग से इन सभी त्योहारों को सामाजिक सद्भाव के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित करने का संकल्प लिया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ, विभिन्न थाना प्रभारी सहित शांति समिति के सदस्य गण एवं गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें