13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वायरल वीडियो के आधार पर फॉर्म जमा करने को उमड़ी भीड़

बिहारशरीफ : स्थानीय प्रधान डाकघर के कर्मी बुधवार उस भौचक रह गये, जबकि डाकघर के काउंटर पर स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री कराने वाली महिलाओं व लड़कियों की एकाएक भीड़ लग गयी. ये महिलाएं व लड़कियां हाथों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का फॉर्म लिये हुए थी, जिसे स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री कराने के लिए लाइन में […]

बिहारशरीफ : स्थानीय प्रधान डाकघर के कर्मी बुधवार उस भौचक रह गये, जबकि डाकघर के काउंटर पर स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री कराने वाली महिलाओं व लड़कियों की एकाएक भीड़ लग गयी. ये महिलाएं व लड़कियां हाथों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का फॉर्म लिये हुए थी, जिसे स्पीड पोस्ट व रजिस्ट्री कराने के लिए लाइन में लगी हुई थी.

रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट कराने के लिए काउंटर पर एकाएक लगी भीड़ से काउंटर पर बैठे कर्मी का माथा ठनक गया. प्रधान डाकघर के कर्मियों ने जब उन महिलाओं से यह जानकारी प्राप्त की कि क्या मामला है, कहां रजिस्ट्री या स्पीड पोस्ट भेजनी है तो उन्होंने आवेदन फॉर्म में लिखे पता की ओर इशारा किया. फॉर्म में रक्षा एवं बाल विकास मंत्रालय, लक्ष्मी भवन, नयी दिल्ली लिखा हुआ था. महिलाओं ने बताया कि एक वीडियो के आधार पर वे फॉर्म जमा कराने आयी हैं.

वायरल वीडियो में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 08 से लेकर 32 साल तक की लड़कियों को आवेदन करने पर दो लाख रुपये मिलने की बात कही गयी है. डाकघर के कर्मियों ने उन महिलाओं को बताया कि यह वीडियो फेक है या सही इसके बारे में पता किये हैं. डाकघर के द्वारा तो आप यहां स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्ट्री कराना चाहेंगे, कर दिया जायेगा. इसके एवज में डाकघर द्वारा 41 रुपये चार्ज के रूप में लिये जायेंगे, मगर यह वीडियो सही है या नहीं इसकी जांच करना आप लोगों की जिम्मेदारी है.
इसके बाद भी महिलाएं स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री कराने के लिए उतावली दिखीं. महिलाओं से जब यह पूछा गया कि यह फॉर्म कहां से लायी है तो उन्होंने बताया कि बुक स्टॉल से इस फॉर्म 50 से लेकर 100 रुपये में खरीदा है. प्रभात खबर की टीम ने इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के लिए जब सदर प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अनिता कुमार से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने कहा कि हमारे यहां इस तरह की कोई योजना नहीं चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें