दो पिस्टल व नौ गोलियों के साथ तीन सड़क लुटेरे धराये
हरनौत : थाना क्षेत्र के हुसैन चक खंधा में बंधन बैंक कर्मी से पिस्तौल के बल पर सड़क लुटेरों को हरनौत पुलिस एवं कलियान बीघा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में तीन लुटेरे पकड़े गये, जबकि उनके दो साथी भागने में सफल रहे. कल्याण बिगहा गांव निवासी गरीबन राम के पुत्र प्रजुमन कुमार एवं ब्रह्म राम […]
हरनौत : थाना क्षेत्र के हुसैन चक खंधा में बंधन बैंक कर्मी से पिस्तौल के बल पर सड़क लुटेरों को हरनौत पुलिस एवं कलियान बीघा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में तीन लुटेरे पकड़े गये, जबकि उनके दो साथी भागने में सफल रहे. कल्याण बिगहा गांव निवासी गरीबन राम के पुत्र प्रजुमन कुमार एवं ब्रह्म राम के पुत्र मिथुन कुमार, हरनौत थाना क्षेत्र के सबनहुआ डीह गांव निवासी साधु यादव के पुत्र कौशल कुमार को पुलिस घर से गिरफ्तार किया है.
कौशल कुमार के पास से छह गोलियां लोडेड एक माउजर, जबकि राजीव कुमार के घर से लोडेड एक देशी कट्टा पुलिस ने बरामद किया. राजीव भागने में सफल रहा, जबकि प्रजुमन कुमार एवं मिथुन कुमार के पास से एक कट्टा तीन गोलियां, पांच खोखा, एक पल्सर बाइक, बैंक कर्मी से लूटा गया मोबाइल, एक सेल फोन बरामद हुआ है.
जबकि, सोनू कुमार भागने में सफल रहा है. पटना निवासी इंद्रदेव पासवान का पुत्र सोनू कुमार की शादी कलियान बीघा गांव में हुई थी, जो अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार लुटेरों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. यह जानकारी कल्याण बिगहा ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने दी.