15 दिनों से आ रहा बुखार तो तुरंत कराएं जांच

बिहारशरीफ : यदि किसी को पिछले 15 दिनों से लगातार बुखार आ रहा हो तो इसकी तत्परता के साथ जांच करायें. इस कार्य में कदापि लापरवाही नहीं बरती जाये.लापरवाही महंगी पड़ सकती है. लगातार बुखार कालाजार जैसी बीमारी हो सकती है. संबंधित लोग निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इसकी जांच तुरंत करायें. जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2019 8:08 AM

बिहारशरीफ : यदि किसी को पिछले 15 दिनों से लगातार बुखार आ रहा हो तो इसकी तत्परता के साथ जांच करायें. इस कार्य में कदापि लापरवाही नहीं बरती जाये.लापरवाही महंगी पड़ सकती है.

लगातार बुखार कालाजार जैसी बीमारी हो सकती है. संबंधित लोग निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इसकी जांच तुरंत करायें. जिले के हरेक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व रेफरल आदि स्वास्थ्य संस्थानों में जांच की मुफ्त व्यवस्था है.
जिले में मिल चुका है कालाजार का नया रोगी
जिले में इस बार भी कालाजार का एक नया रोगी मिल चुका है. गत माह जिले के नगरनौसा प्रखंड क्षेत्र के तकियापर गांव में कालाजार के रोगी प्रतिवेदित हुआ है. जिसका इलाज जिला मलेरिया विभाग की ओर से किया गया है.संबंधित रोगी अब अपने घर तकियापर में स्वास्थ्य लाभ ले रहा है.
गत माह नये मरीज मिलने के बाद से ही जिला मलेरिया विभाग पूरी तरह से सजग है.विभागीय अधिकारी ने लोगों को इस बात की ओर सजग किया है कि बुखार को कदापि नजरअंदाज नहीं करें.निरंतर बुखार कालाजार या मलेरिया रोग हो सकता है.इसकी जांच बहुत आवश्यक है.
हरेक अस्पताल में जांच किट है उपलब्ध
कालाजार जैसी गंभीर बीमारी की जांच के लिए जिले के प्रत्येक सरकारी अस्पताल में किट उपलब्ध है. आरके 39 नामक किट से कालाजार बीमारी की सहज रूप से जांच की जाती है. यह किट कुछ मिनट में कालाजार के जीवाणु को पता लगा लेती है. यदि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव होती है तो इसका तुरंत इलाज शुरू कर देना चाहिए.
इसी तरह मलेरिया जांच के लिए सभी पीएचसी में भी किट उपलब्ध है.मलेरिया की जांच व इलाज की सुविधा सदर अस्पताल से लेकर पीएचसी तक में उपलब्ध है. मलेरिया की जांच दो स्तर पर की जाती है. एक किट व दूसरा स्लाइड के माध्यम से करने की व्यवस्था जिले के अस्पतालों में है.
60 फीसदी किट से व 40 फीसदी स्लाइड के माध्यम से करने का निर्देश एलटी को दिया गया है. इस संबंध में जिला मलेरिया विभाग की सलाहकार रीना कुमारी व मलेरिया इंस्पेक्टर चितरंजन कुमार ने बताया कि कालाजार बालूमक्खी के काटने से होती है. इसका प्रारंभिक लक्षण बुखार आना है.यदि लगातार पंद्रह दिनों से किसी को बुखार आ रहा हो तो उसकी तुरंत जांच बहुत ही जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version