बिहारशरीफ/ हरनौत : जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के समीप बदमाशों ने एक किशोर की आंखें फोड़ कर हत्या कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को हसनपुर के समीप एक तालाब से बरामद कर लिया है. मृत किशोर बिहारशरीफ के वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष कुमार आर्य का 15 वर्षीय पुत्र चुन्नू कुमार था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि युवक की दोनों आंखें फूटी हुई हैं. ऐसे में आशंका है कि बदमाशों ने किशोर की बेरहमी से हत्या के बाद उसके दोनों आंख को फोड़ दिया है.
Bihar: Son of a journalist was shot dead by unidentified miscreants in Nalanda yesterday. Nilesh Kumar, SP Nalanda, says, “There’s bleeding from his eyes. No injury visible on the body except near eyes. Cause of death will be known after post-mortem. Investigation is underway.” pic.twitter.com/PAuVshotZo
— ANI (@ANI) April 14, 2019
सूत्रों के मुताबिक, मृतक मानसिक रूप से कुछ कमजोर था. रोजाना की तरह वह इधर-उधर से टहलने के बाद दोपहर में घर लौटा था. इसके बाद वह दोबारा घर से बाहर किसी काम के लिए निकल गया, लेकिन देर संध्या वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी इधर-उधर खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला. इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने तालाब में एक किशोर का शव देखा. इसके बाद यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी. इसके बाद शव को बाहर निकाला गया, तो उसकी पहचान हसनपुर के चुन्नू के रूप में की गयी. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. शव को पुलिस कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल में भेजने में जुटी है. इधर, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. इधर, एसपी नीलेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.