दारोगा ने सरेआम आरटीआइ कार्यकर्ता को बेरहमी से पीटा

बिहारशरीफ : सरेआम बाजार में एक दारोगा ने दो होमगार्ड के साथ आरटीआइ कार्यकर्ता दीपक कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया. यह घटना सोमवार की संध्या घटी. पीड़ित थरथरी थाना क्षेत्र के बड़ी छरियारी गांव निवासी दीपक कुमार हैं. हादसे के बाद जख्मी दीपक परिजनों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और इलाज कराया. पीड़ित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2019 6:32 AM

बिहारशरीफ : सरेआम बाजार में एक दारोगा ने दो होमगार्ड के साथ आरटीआइ कार्यकर्ता दीपक कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया. यह घटना सोमवार की संध्या घटी. पीड़ित थरथरी थाना क्षेत्र के बड़ी छरियारी गांव निवासी दीपक कुमार हैं. हादसे के बाद जख्मी दीपक परिजनों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और इलाज कराया.

पीड़ित ने अस्पताल में बताया कि वह एक दिन पहले रविवार को थाना में पदस्थापित दारोगा बंगाली सिंह द्वारा होमगार्ड बहादुर कुमार एवं श्रवण बिंद की मिलीभगत से क्षेत्र में शराब बिक्री कराने की गुप्त सूचना थानाध्यक्ष को देने गये थे.
इसी दौरान वहां मौजूद दारोगा बंगाली की शह पर उक्त दोनों होमगार्ड के जवानों ने उन्हें लाठी-डंडे से मारपीट कर अधमरा कर दिया था. तत्पश्चात, वह एसपी नीलेश कुमार से भेंट किया, जिसके बाद एसपी ने उन्हें थानाध्यक्ष के यहां जाकर प्राथमिकी दर्ज कराने को कहा.
इसके बाद वह रविवार को थरथरी थाने में पहुंचकर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. इसी बात से आक्रोशित होकर सोमवार को दुबारा दारोगा बंगाली एवं उक्त दोनों होमगार्ड के जवानों ने उन्हें थरथरी बाजार में गाली-गलौज करते हुए दुबारा मारपीट कर जख्मी कर दिया. इधर, थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने मोबाइल पर थाना परिसर में आरटीआइ कार्यकर्ता द्वारा मारपीट किये जाने की पुष्टि की है.

Next Article

Exit mobile version