रांची से पटना आ रही बस की ट्रक से सीधी टक्कर, चालक और महिला गंभीर रूप से घायल, …देखें वीडियो

बिहारशरीफ : नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव में बुधवार की अहले सुबह रांची से पटना आ रही बस की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर में बस चालक और केबिन के अंदर बैठी एक महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी. शेष सभी यात्रियों को मामूली चोटें आयी हैं. घटना के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 10:40 AM

बिहारशरीफ : नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव में बुधवार की अहले सुबह रांची से पटना आ रही बस की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर में बस चालक और केबिन के अंदर बैठी एक महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी. शेष सभी यात्रियों को मामूली चोटें आयी हैं. घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया.

सुबह टहलने के लिए स्थानीय ग्रामीण जब घरों से निकले, तो जोरदार आवाज सुन कर घटनास्थल पर दौड़ पड़े. स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर देखा. ग्रामीणों ने आनन-फानन में घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस और ट्रक को अलग किया और घायलों को चंडी के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. गंभीर रूप से घायल चालक और केबिन में बैठी महिला का इलाज चल रहा है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रांची से पटना आ रही बस को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक चालक ने सामने से टक्कर मार दी. बताया जाता है कि गति अधिक होने के कारण ट्रक चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही बस में सीधी टक्कर मार दी. घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकला.

Next Article

Exit mobile version