ओप व दतु विगहा गांव में 15 दिनों से पानी नहीं, लोगों ने एनएच 110 को किया जाम
एकंगरसराय : सूबे की सरकार एक तरफ सात निश्चय योजना के तहत हर घर में नल का जल पहुंचाने का ढिंढोरा पीट रही है. वहीं एकंगरसराय के पीएचइडी के अधिकारियों व कर्मियों की लापरवाही से एकंगरसराय प्रखंड के ओप व दतु विगहा गांव में करीब 15 दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा है. भीषण […]
एकंगरसराय : सूबे की सरकार एक तरफ सात निश्चय योजना के तहत हर घर में नल का जल पहुंचाने का ढिंढोरा पीट रही है. वहीं एकंगरसराय के पीएचइडी के अधिकारियों व कर्मियों की लापरवाही से एकंगरसराय प्रखंड के ओप व दतु विगहा गांव में करीब 15 दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा है.
भीषण गर्मी में पानी की समस्या को लेकर ओप गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को एकंगरसराय परबलपुर एनएच 110 मुख्यमार्ग ओप के समीप सड़क पर बांस-बल्ले रखकर करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर अधिकारियों, कर्मियों व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया.
आक्रोशित ग्रामवासियों ने बताया कि पीएचइडी के अधिकारियों व ऑपरेटर की लापरवाही से ओप व दतु विगहा गांव में करीब 15 दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. इस गर्मी के मौसम में लोग पानी के लिए तड़प रहे हैं. लोग कई दिनों से स्नान नहीं कर पाये हैं, भोजन बनाने समेत कई अन्य जरूरी समस्याओं से लोग जूझ रहे हैं.
जानवर भी पानी के लिए व्याकुल हो रहे हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि पानी की समस्याओं को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों व कर्मियों को कहते कहते थक गये हैं, लेकिन अधिकारियों व कर्मियों को कान में जू तक नहीं रेंग रही है. लोग इधर उधर से थोड़ा पानी लाकर प्यास बुझाकर जिंदगी गुजार रहे हैं. ओप व दतु विगहा में पानी के लिए लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. पीएचईडी टावर टंकी में कार्यरत ऑपरेटर के मनमानी रवैये के कारण ओप व दतु विगहा गांव में पानी नहीं पहुंच रहा है.
लोगों ने बताया कि पानी टावर का मोटर चलाने वाले कर्मी की मनमानी व अड़ियल रवैये के कारण ये सारी कठिनाई हो रही है. लोगों ने बताया कि प्राक्कलन के विपरीत बोरिंग कराया गया है और राशि की बंदरबांट कर ली गयी है. जाम की सूचना पाकर एकंगरसराय व पीर विगहा थाना पुलिस ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाकर सड़क जाम हटाया.
ज्ञात हो कि ओप गांव में करीब दो वर्ष पूर्व पीएचइडी विभाग से 85000 लीटर क्षमता वाले पानी टंकी का निर्माण कराया गया है. दो वर्ष गुजर जाने के बावजूद भी दतु विगहा गांव में आज तक पूर्णरूप से पाईप नहीं बिछाया गया है. ओप व दतु विगहा के कुछ लोगों को छोड़कर अधिकांश गरीब असहाय लोग दूसरे गांव से पानी लाकर अपनी अपनी प्यास बुझा रहे हैं.