बिहारशरीफ :नालंदा पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को धर दबोचा है. गिरफ्तार बदमाश दीपनगर थाना क्षेत्र के मनीचक गांव निवासी चंद्रदेव पासवान का पुत्र मुन्ना पासवान उर्फ मुन्ना डॉन है. सदर डीएसपी इमरान परवेज ने सोमवार की संध्या यह जानकारी यहां संवाददाता सम्मेलन में दी.
Advertisement
नालंदा का कुख्यात बदमाश मुन्ना डॉन चढ़ा पुलिस के हत्थे
बिहारशरीफ :नालंदा पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को धर दबोचा है. गिरफ्तार बदमाश दीपनगर थाना क्षेत्र के मनीचक गांव निवासी चंद्रदेव पासवान का पुत्र मुन्ना पासवान उर्फ मुन्ना डॉन है. सदर डीएसपी इमरान परवेज ने सोमवार की संध्या यह जानकारी यहां संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह गुप्त सूचना मिली थी […]
उन्होंने बताया कि सोमवार की सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि कई कांडों का वांछित अभियुक्त नूरसराय थाना क्षेत्र के डोइया गांव में शरण लिये हुए हैं. इसके बाद एसपी नीलेश कुमार को सूचना देते हुए छापेमारी टीम गठित की गयी. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डोइया गांव में छापेमारी की. इस दौरान कुख्यात बदमाश मुन्ना पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
उन्होंने बताया कि मुन्ना जिले में आये दिन लूटकांड को अंजाम देता था. मुन्ना पर सारे थाना में एक, लहेरी थाना में पांच, दीपनगर थाना में तीन एवं नालंदा थाना में दो आपराधिक कांड पहले से ही दर्ज है. उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम में जिला आसूचना इकाई के पुलिस निरीक्षक मो मुश्ताक, नालंदा थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार, नूरसराय थानाध्यक्ष अभय कुमार समेत नालंदा व नूरसराय थाना के पुलिस जवान व सैप के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement