थैला निर्माण कर बन सकते हैं स्वावलंबी, 35 लोगों ने सीखे कपड़ा थैला बनाने के गुर

बिहारशरीफ : रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्राप्त कर लोग को स्वरोजगार कर स्वावलंबी बन सकते हैं. इसके लिए इच्छुक लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार करने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. पीएनबी की ओर से इच्छुक लोगों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण देने के लिए नूरसराय में ग्रामीण स्वरोजगार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2019 6:55 AM

बिहारशरीफ : रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्राप्त कर लोग को स्वरोजगार कर स्वावलंबी बन सकते हैं. इसके लिए इच्छुक लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार करने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. पीएनबी की ओर से इच्छुक लोगों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण देने के लिए नूरसराय में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित है. इस केंद्र पर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण लोगों को नि:शुल्क दिया जाता है. हाल ही में कपड़े से थैले निर्माण के लिए जिले के 35 लोगों को इस बारे में गुर सिखाये गये.
एलडीएम रविकांत ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त लाभुक अब अपने स्तर से कपड़े का थैले का निर्माण आसानी से कर सकते हैं. थैले निर्माण कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकते हैं यानी स्वावलंबी बनकर अपने व परिवार का भरण- पोषण आसानी से कर पायेंगे.
बकरीपालन का भी दिया गया प्रशिक्षण : नूरसराय में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में बकरीपालन के लिए भी इच्छुक लोगों को ट्रेनिंग दी गयी. इसका 20 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया.
संबंधित लोग अब बेहतर ढंग से बकरीपालन कर स्वावलंबी बन सकते हैं. बकरी का सही रूप से पालन कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकते हैं. कम लागत में बकरीपालन हो जाता है. इसी तरह अब मुर्गीपालन का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा.
इस केंद्र पर कई तरह के स्वरोजगार से जुड़े प्रशिक्षण दिये जाने की मुकम्मल व्यवस्था है. ब्यूटीशियन, मछलीपालन, मधुमक्खीपालन, मशरूम उत्पादन आदि की ट्रेनिंग दी जाती है. इच्छुक लोग स्वरोजगार से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार कर स्वावलंबी बन सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version