पेयजल संकट को ले गुहार लगाने पहुंचीं महिलाएं

बिहारशरीफ : भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से जूझ रहे बड़ी पहाड़ी मोहल्ले के लोगों की सब्र का बांध टूट रहा है. सोमवार को मोहल्ले की महिलाओं ने जिलाधिकारी से इस संबंध में गुहार लगाने के लिए समाहरणालय पहुंची. जिला पदाधिकारी के चुनाव कार्यों में व्यस्त रहने के कारण उनसे इन महिलाओं की मुलाकात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 2:15 AM

बिहारशरीफ : भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से जूझ रहे बड़ी पहाड़ी मोहल्ले के लोगों की सब्र का बांध टूट रहा है. सोमवार को मोहल्ले की महिलाओं ने जिलाधिकारी से इस संबंध में गुहार लगाने के लिए समाहरणालय पहुंची. जिला पदाधिकारी के चुनाव कार्यों में व्यस्त रहने के कारण उनसे इन महिलाओं की मुलाकात नहीं हो सकी.

समस्या को लेकर बड़ी संख्या में महिलाओं के आने की सूचना पर एक वरीय पदाधिकारी उन महिलाओं की समस्या सुनने के लिए पहुंचे. महिलाओं के पेयजल की समस्या सुनने को बाद अधिकारी ने उसका निराकरण करने का आश्वासन दिया. महिलाओं का कहना था कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत घरों में पाइप लगाये गये हैं. मगर अब तक उसमें पानी नहीं आ रहा है.
इस भीषण गर्मी में पानी के लिए मोहल्लेवालों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. पीएचइडी के अधिकारियों ने बताया कि इस मोहल्ले की समस्या के बारे में जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को दे दी गयी है. जल्द ही इस समस्या का निदान कर लिया जायेगा.
पंप हाउस के ऑपरेटरों के साथ नगर निगम में बैठक
नगर आयुक्त के निर्देश पर सोमवार को नगर निगम क्षेत्र के बीआरजेपी योजना से अधिष्ठापित आठ पंप हाउस के ऑपरेटरों के साथ कार्यपालक अभियंता ने समीक्षा बैठक की. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि शहर में पूर्व से संचालित 37 पंप हाउस के अलावा अतिरिक्त आठ पंप हाउस संचालित हैं. बैठक में सभी पंप ऑपरेटरों को निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन पंप हाउस चलाने की जानकारी नगर निगम के नियंत्रण कक्ष को अनिवार्य रूप से दें.
पंप ऑपरेटरों को यह बताना होगा कि कितनी देर मोटर चलायी गयी, कितनी देर बिजली नहीं रही. बिजली नहीं रहने की सूचना नियंत्रण कक्ष को देना जरूरी है. कार्यपालक अभियंता ने सभी पंप ऑपरेटरों को नियमित रूप से अहले सुबह से ही पंप की मोटर चलाने का निर्देश दिया.
शेखपुरा थाने में अज्ञात के विरुद्ध एफआइआर दर्ज किया गया

Next Article

Exit mobile version