ताला तोड़कर दुकान से 22 हजार नकद की चोरी
बिहारशरीफ : भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के बबुरबन्ना मोहल्ले में बदमाशों ने एक अनाज दुकान का ताला तोड़कर करीब 22 हजार नकद रुपये पर हाथ साफ कर दिया. यह घटना सोमवार की देर रात घटी. पीड़ित रविशंकर प्रसाद उर्फ बबलू ने बताया कि वह उक्त मोहल्ले में अनाज की दुकान खोल रखे हैं. सोमवार की […]
बिहारशरीफ : भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के बबुरबन्ना मोहल्ले में बदमाशों ने एक अनाज दुकान का ताला तोड़कर करीब 22 हजार नकद रुपये पर हाथ साफ कर दिया. यह घटना सोमवार की देर रात घटी.
पीड़ित रविशंकर प्रसाद उर्फ बबलू ने बताया कि वह उक्त मोहल्ले में अनाज की दुकान खोल रखे हैं. सोमवार की संध्या वह हर रोज की तरह दुकान बंदकर अपने घर चले गये थे. मंगलवार की सुबह दुकान खोला तो दुकान के अंदर रखे बक्शे का ताला टूटा हुआ था.
समान भी बिखरा पड़ा था. जब बक्शे के अंदर रखे करीब 22 हजार रुपये को खोजा तो सभी रुपये भी गायब थे. पीड़ित दुकानदार रविशंकर ने बताया कि बदमाश दुकान के पिछले दरवाजे से अंदर दाखिल हुए थे. इस संबंध में पीड़ित ने कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए भागन बिगहा ओपी में आवेदन दिया है. इधर, ओपी प्रभारी आलोक कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. चोरी की इस घटना के बाद मोहल्ले के लोगो में दहशत बना है.