बिहारशरीफ (नालंदा) : कोचिंग में फ्री में नहीं पढ़ाने पर बदमाशों ने बिहार थाने से पांच सौ फुट की दूरी पर स्थित गढ़पर मोहल्ले में शिक्षक की पिटाई कर दी. पिटाई के बाद शिक्षक बुरी तरह से जख्मी हो गये. घटना शनिवार की सुबह आठ बजे की है. पीड़ित शिक्षक सन्नी गुप्ता देकुली घाट मोहल्ले में कोचिंग चलाते हैं.
जख्मी शिक्षक को सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. पीड़ित शिक्षक ने बताया कि बदमाश छात्र उनके कोचिंग में मुफ्त में पढ़ना चाह रहे थे. इधर, थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध छात्रों की करतूत की फुटेज में मिली है. इनमें से दो-तीन लोगों की पहचान की गयी है.