23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्वेता प्रिया बनी जिला टॉपर

बिहारशरीफ : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा घोषित मैट्रिक के परीक्षा फल में टॉप टेन में जिले के किसी भी छात्र को स्थान नहीं मिल सका है. राम बाबू हाई स्कूल, हिलसा की श्वेता प्रिया ने 432 अंक प्राप्त कर जिला स्तर पर टॉपर रही. दूसरा स्थान हाई स्कूल खुदागंज की किरण कुमारी ने प्राप्त […]

बिहारशरीफ : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा घोषित मैट्रिक के परीक्षा फल में टॉप टेन में जिले के किसी भी छात्र को स्थान नहीं मिल सका है. राम बाबू हाई स्कूल, हिलसा की श्वेता प्रिया ने 432 अंक प्राप्त कर जिला स्तर पर टॉपर रही. दूसरा स्थान हाई स्कूल खुदागंज की किरण कुमारी ने प्राप्त किया है. उसने 431 अंक प्राप्त किया है. जिला स्तर पर तीसरा स्थान एजी हाई स्कूल चंडासी के छात्र अभिजीत राज को मिला है. उसने 429 अंक प्राप्त किया है.

जिला स्तर पर टॉप टेन में एजी हाई स्कूल के हीं आशिष कुमार ने 426 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया है. आदर्श हाई स्कूल बिहारशरीफ के छात्र सूरज कुमार ने 425 अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान प्राप्त किया है. एजी हाई स्कूल चंडासी के छात्र निशांत कुमार ने 424 अंक प्राप्त कर जिला स्तर पर छठा स्थान प्राप्त किया है.

सीएम हाई स्कूल यशवंतपुर के छात्र मुकेश कुमार ने 424 अंक प्राप्त कर सातवां और हाई स्कूल योगीपुर-गोसाईंपुर के छात्र संजीत कुमार प्रभात ने 423 अंक प्राप्त कर आठवां स्थान हासिल किया है.

हाई स्कूल तेल्हाड़ा के छात्र सत्य प्रकाश कुमार ने 422 अंक प्राप्त कर नौवां एवं एजीहाई स्कूल चंडासी के छात्र सौरभ कुमार दिवाकर ने 422 अंक प्राप्त कर दसवां स्थान प्राप्त किया है. जिले के टॉप टेन में एजीहाई स्कूल चंडासी के छात्रों का दबदबा रहा. इस विद्यालय के चार छात्रों ने जिला स्तर पर टॉप टेन में जगह बनायी है. बिहारशरीफ के नामी-गिरामी स्कूलों के छात्र इस टॉप टेन में पिछड़ गये, केवल आदर्श हाई स्कूल के एक छात्र को इसमें जगह मिली है.

टॉप टेन में ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का बर्चस्व रहा है. जिला पदाधिकारी बी कार्तिकेय व जिला शिक्षा पदाधिकारी देवशील ने सफल छात्र को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें