जेपी सेनानियों ने दिया धरना
बिहारशरीफ : बिहार क भूमि शुरू से हीं महान नेताओं की जन्मभूमि व कर्मभूमि रही है. इस धरती ने देश को डॉ राजेंद्र प्रसाद के रूप में प्रथम राष्ट्रपति दिया है. वहीं कपरूरी ठाकुर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण तथा डॉ लोहिया जैसे नेताओं ने पूरे देश की राजनीति को नयी दिशा दी. उक्त बातें जेपी सेनानी […]
बिहारशरीफ : बिहार क भूमि शुरू से हीं महान नेताओं की जन्मभूमि व कर्मभूमि रही है. इस धरती ने देश को डॉ राजेंद्र प्रसाद के रूप में प्रथम राष्ट्रपति दिया है. वहीं कपरूरी ठाकुर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण तथा डॉ लोहिया जैसे नेताओं ने पूरे देश की राजनीति को नयी दिशा दी.
उक्त बातें जेपी सेनानी पेंशनधारी मंच के प्रदेश महासचिव सीताराम प्रसाद अकेला ने संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर मंच द्वारा स्थानीय अस्पताल चौराहा पर आयोजित धरना को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को अधिक दिनों तक दिग्भ्रमित नहीं किया जा सकता है. सरकार अविलंब जेपी आंदोलनकारियों के लिए जेपी सेनानी सम्मान पेंशन शीघ्र लागू करे.
धरने की अध्यक्षता करते हुए मंच के जिलाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद ने सभी जेपी सेनानियों को एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने 2014 में होने वाले लोक सभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए सरकार को आगाह किया कि पेंशन देने में देर करने पर सरकार को उसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
धरने को मंच के रंजित सिंह, भानू चंद्र मिश्र, उपेंद्र यादव, रामशरण प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, बृजबिहारी प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में जेपी सेनानी धरने में हिस्सा लिया.