Loading election data...

वातावरण को बनाएं स्वच्छ

बिहारशरीफ (नालंदा) : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय में पौधारोपण किया गया. इस मौके पर जिला जज आशुतोष कुमार सिंह द्वारा अमरूद, फनेला, नीम, पीपल, पपीता आदि के दर्जनों पौधे लगाये गये. उन्होंने कहा कि लगातार पेड़ों की कटाई का खामियाजा लोगों को प्राकृतिक असंतुलन के रूप में भुगतना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

बिहारशरीफ (नालंदा) : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय में पौधारोपण किया गया. इस मौके पर जिला जज आशुतोष कुमार सिंह द्वारा अमरूद, फनेला, नीम, पीपल, पपीता आदि के दर्जनों पौधे लगाये गये. उन्होंने कहा कि लगातार पेड़ों की कटाई का खामियाजा लोगों को प्राकृतिक असंतुलन के रूप में भुगतना पड़ रहा है.

अत्यधिक सूखा, गरमी-ठंड तथा अनियमित मॉनसून का मुख्य कारण पर्यावरण का असंतुलित होना है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए लोगों को अन्य उपायों के साथ ही पौधारोपण अभियान को तेज करना जरूरी है. जिला जज ने कहा कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधे लगाने का संकल्प लेना होगा, तभी हम स्वस्थ व स्वच्छ वातावरण में जीवन बीता सकेंगे.

इस मौके पर प्रथम अपर जिला व सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार सिंह, पंचम त्वरित न्यायाधीश डीएन यादव, सीजेएम केबी पांडेय, एसजेएम किशोर प्रसाद सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं कई अधिवक्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version