जमीन कब्जे को लेकर दो गुटों में रोड़ेबाजी
इस्लामपुर (नालंदा) : नगर के पटना रोड नहर पर की समीप जमीन कब्जा करने को लेकर दो गुटों के बीच हुई जमकर रोड़ेबाजी एवं मारपीट में एक महिला समेत तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी व्यक्तियों में हरवंशपुर गांव निवासी डॉ श्याम प्रसाद, उसकी पत्नी सरोजा देवी तथा किशोर प्रसाद सहित हुलासगंज […]
इस्लामपुर (नालंदा) : नगर के पटना रोड नहर पर की समीप जमीन कब्जा करने को लेकर दो गुटों के बीच हुई जमकर रोड़ेबाजी एवं मारपीट में एक महिला समेत तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
जख्मी व्यक्तियों में हरवंशपुर गांव निवासी डॉ श्याम प्रसाद, उसकी पत्नी सरोजा देवी तथा किशोर प्रसाद सहित हुलासगंज थाने के केउर गांव निवासी राजीव कुमार हैं. सभी का इलाज इस्लामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया जा रहा है.
इधर घटना में शामिल कोरावा गांव निवासी इंदल प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना के संबंध में इस्लामपुर थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि इस्लामपुर-पटना रोड नहर पर के समीप टोटल जमीन आठ डिसमिल के एक प्लाॅट पर हरवंशपुर गांव निवासी श्याम प्रसाद खटाल खोले हुए था. इस जमीन को कोरावा गांव निवासी इंदल प्रसाद अपनी जमीन होने का दावा कर रहे हैं.
बुधवार को इंदल प्रसाद ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ लाठी-डंडे से लैस होकर उस जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से उसमें रह रहे व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. तब घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही सभी अपराधी भाग चुके थे. स्थानीय बाजार में दिन दहाड़े इस तरह की घटना होने से स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश बना हुआ है.