नूरसराय : पिता-पुत्र को ट्रक ने रौंदा, पिता की मौत
नूरसराय : शनिवार की देर रात नूरसराय थाने के डोइया गांव के देवी स्थान के समीप तेज गति से आ रहे ट्रक ने पिता-पुत्र को रौंद दिया. इससे जख्मी पिता की मौत सदर अस्पताल में लाने के पहले रास्ते में हो गयी. मृतक नूरसराय थाने के डोइया गांव निवासी स्व जगदीश गोप के पुत्र विजेंद्र […]
नूरसराय : शनिवार की देर रात नूरसराय थाने के डोइया गांव के देवी स्थान के समीप तेज गति से आ रहे ट्रक ने पिता-पुत्र को रौंद दिया. इससे जख्मी पिता की मौत सदर अस्पताल में लाने के पहले रास्ते में हो गयी. मृतक नूरसराय थाने के डोइया गांव निवासी स्व जगदीश गोप के पुत्र विजेंद्र यादव थे. बताया जाता है कि किसान विजेंद्र अपने पुत्र रजनीश कुमार के साथ बीती संध्या अपने खेत का पटवन कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने पिता-पुत्र को रौंदकर जख्मी कर दिया.
नूरसराय : पिता-पुत्र को ट्रक ने रौंदा, पिता की मौत
नूरसराय : शनिवार की देर रात नूरसराय थाने के डोइया गांव के देवी स्थान के समीप तेज गति से आ रहे ट्रक ने पिता-पुत्र को रौंद दिया. इससे जख्मी पिता की मौत सदर अस्पताल में लाने के पहले रास्ते में हो गयी.
मृतक नूरसराय थाने के डोइया गांव निवासी स्व जगदीश गोप के पुत्र विजेंद्र यादव थे. बताया जाता है कि किसान विजेंद्र अपने पुत्र रजनीश कुमार के साथ बीती संध्या अपने खेत का पटवन कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने पिता-पुत्र को रौंदकर जख्मी कर दिया.