नाच में फायरिंग, तीन को लगी गोली
बिहारशरीफ : परवलपुर थाना क्षेत्र के अलावां गांव में कचहरी के समीप बरात में नर्तकी के ठुमके पर कुछ लोगों ने आठ से दस राउंड फायरिंग की. इस दौरान एक किशोर समेत कुल तीन लोग जख्मी हो गये. यह घटना सोमवार की अहले सुबह घटी. जख्मी लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती […]
बिहारशरीफ : परवलपुर थाना क्षेत्र के अलावां गांव में कचहरी के समीप बरात में नर्तकी के ठुमके पर कुछ लोगों ने आठ से दस राउंड फायरिंग की. इस दौरान एक किशोर समेत कुल तीन लोग जख्मी हो गये. यह घटना सोमवार की अहले सुबह घटी. जख्मी लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि जहानाबाद के नेवारी गांव से अलावां गांव के रवींद्र प्रसाद के यहां बरात आयी थी. बरातियों का दिल बहलाने के लिए छह नर्तकियों को भी बुलाया गया था. देर संध्या से नर्तकियां धमाल मचाने लगीं. फिर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कुछ लोग शराब के नशे में भी धुत थे.
जैसे-जैसे रात बीतती गयी, वैसे-वैसे नर्तकियों के कपड़े तंग होते गये. भड़काऊ कपड़े पहनी नर्तकियों के नाच एवं इस दौरान अश्लील हरकतों वाले ठुमके को देख कुछ लोगों ने आपा खो दिया और फिर वहां फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान कुल तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में नाच देख रहे ग्रामीण बसंत कुमार का आठ वर्षीय पुत्र अंशुल कुमार उर्फ अवी कुमार है. अवी के पीठ के नीचे गोली लगी है.
बरात पार्टी के भी दो लोगों के गोली से जख्मी होने की सूचना मिली है. इधर, परवलपुर थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने एक किशोर को गोली लगने की पुष्टि की है. हालांकि घटना के पीछे थानाध्यक्ष ने पुराने मामले में पूर्व की रंजिश बताया है. उन्होंने बताया कि अबतक इस संबंध में प्राथमिकी के लिए किसी पक्ष ने थाने में आवेदन नहीं दिया है. ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.