कार से जा रहे तीन साइबर ठगों को पुलिस ने दबोचा

कतरीसराय (नालंदा) : कतरीसराय पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के बिलारी मोड़ के समीप स्विफ्ट डिजायर से जा रहे तीन साइबर ठगों को ठगी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ साइबर ठग एक उजले रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2019 7:07 AM

कतरीसराय (नालंदा) : कतरीसराय पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के बिलारी मोड़ के समीप स्विफ्ट डिजायर से जा रहे तीन साइबर ठगों को ठगी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ साइबर ठग एक उजले रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से गिरियक से कतरीसराय की ओर जा रहे हैं. सूचना मिलने के साथ ही पुलिस ने बिलारी मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया.

जब उक्त गाड़ी की जांच की गयी तो तीन साइबर ठग ठगी में प्रयोग किये जाने वाले सात मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, नापतौल के दस हजार ग्राहकों के नाम पता व मोबाइल नंबर लिखी सूची समेत 90 हजार रुपये नकद के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिये गये. गिरफ्तार ठग कतरीसराय थाने के सैदपुर गांव निवासी जयप्रकाश प्रसाद के पुत्र विक्रम कुमार, नवादा जिले के पकरीवरावां थाने के थारपोष गांव निवासी स्व वीरेंद्र प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार व युगल किशोर प्रसाद के पुत्र दिवाकर कुमार है.

Next Article

Exit mobile version