महिलाओं से जेवर की ठगी करनेवाला धराया
बिहारशरीफ : महिलाओं को खुद को परिवार बता बदमाश उनके जेवर की ठगी कर लेता था. शहर में 72 घंटे के अंदर ऐसी तीन घटनाओं ने पुलिस की नींद तक उड़ा रखा था. लेकिन अब इस ठगी के मास्टर माइंड समेत उसका एक सहयोगी भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. सदर डीएसपी इमरान परवेज […]
बिहारशरीफ : महिलाओं को खुद को परिवार बता बदमाश उनके जेवर की ठगी कर लेता था. शहर में 72 घंटे के अंदर ऐसी तीन घटनाओं ने पुलिस की नींद तक उड़ा रखा था. लेकिन अब इस ठगी के मास्टर माइंड समेत उसका एक सहयोगी भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. सदर डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि बिहार थाने के गढ़पर एवं पुलपर से दो महिलाओं को बदमाशों ने पहले खुद का उनका रिश्तेदार बताया.
फिर झांसे में लेकर उनके पास रहे जेवर की ठगी कर चंपत हो गये थे. दोनों ही मामले में अलग- अलग दर्ज प्राथमिकी में बिंदुवार बातों के अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेजों की जांच- पड़ताल के दौरान पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगा. सदर डीएसपी ने लोगों से ऐसे ठगों की सूचना तुरंत संबंधित थाना पुलिस या वरीय अधिकारियों को देने का अनुरोध किया ताकि ऐसे लोगों को पकड़ा जा सके.
सरमेरा के इसुआ का है गिरफ्तार बदमाश : इधर, बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सरमेरा थाना क्षेत्र के इसुआ गांव का अशोक यादव है. अशोक शहर में इन दिनों महिलाओं को खुद का परिवार बता उन्हें झांसे में लेते हुए उनके जेवर की ठगी कर रहा था.
इस संबंध में थाने में कुल तीन प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. आभूषणों की ठगी के बाद अशोक उसे नेरूत गांव निवासी धर्मवीर कुमार को बेच देता था. धर्मवीर अस्थावां बाजार में लक्ष्मी ज्वेलर्स नामक दुकान का प्रोपराइटर है. धर्मवीर इन आभूषणों को गलाकर पंडित गली में निर्यात कर देता था.
ऐसे धराया बदमाश अशोक व धर्मवीर : बिहार थानाध्यक्ष दीपक ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि अशोक नामक एक बदमाश क्षेत्र के पुलपर दुबारा किसी महिला के जेवर ठगने के फिराक में मंडरा रहा है. सूचना के तुरंत बाद दारोगा शकुंतला कुमारी के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलपर पहुंचा और फिर अशोक को खदेड़कर पकड़ लिया गया.
इसके बाद अशोक की निशानदेही पर ठगी के जेवर खरीद कर इसे गलानेवाले सोनार धर्मवीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी के दौरान पुलिस ने दोनों के पास से ठगी के सोने की चेन, सोने का बिस्कुट एवं सोने का एक लॉकेट बरामद किया है.