नवीनगर में फायरिंग व पथराव
बिहारशरीफ : दीपनगर थाने के नवीनगर गांव में सोमवार को वर्चस्व को लेकर दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. इस झगड़े में दोनों तरफ से ईंट-पत्थर के साथ-साथ कई चक्र गोलियां भी चलायी गयीं. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थाना पुलिस मौके […]
बिहारशरीफ : दीपनगर थाने के नवीनगर गांव में सोमवार को वर्चस्व को लेकर दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. इस झगड़े में दोनों तरफ से ईंट-पत्थर के साथ-साथ कई चक्र गोलियां भी चलायी गयीं. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपनगर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शहर के सटे दक्षिण बाबा मणिराम अखाड़ा के पास लड़कों का समूह क्रिकेट खेलने के दौरान आपस में उलझ गये.
फिर यह लड़ाई गांव तक पहुंच गयी. हालांकि उन्होंने संभावना व्यक्त किया कि लड़कों की यह गुटबंदी व प्रेम-प्रसंग का मामला हो सकता है. गांव में शांति स्थापित करने के लिये पुलिस द्वारा लगातार गश्त की जा रही है. गांव पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है. लड़कों के इस विवाद की तह में जाकर इसका समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है.