15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गबन के मामले में उप डाकपाल निलंबित

नावकोठी : नावकोठी उपडाकघर में लाखों रुपये के गबन मामले में कार्रवाई शुरू हो गयी है. डाक निरीक्षक ने उपडाकपाल प्रेमचंद कुमार को निलंबित कर दिया. साथ ही ग्रामीण डाक सेवक सुभाष चंद्र पोद्दार को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करने का आदेश दिया है. इस कार्रवाई से डाककर्मियों में खलबली मच गयी है. बताते चलें […]

नावकोठी : नावकोठी उपडाकघर में लाखों रुपये के गबन मामले में कार्रवाई शुरू हो गयी है. डाक निरीक्षक ने उपडाकपाल प्रेमचंद कुमार को निलंबित कर दिया. साथ ही ग्रामीण डाक सेवक सुभाष चंद्र पोद्दार को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करने का आदेश दिया है.

इस कार्रवाई से डाककर्मियों में खलबली मच गयी है. बताते चलें कि नावकोठी थाना में उपडाकघर नावकोठी में हुए लाखों रुपये गबन का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.
20 मई को शॉर्ट सर्किट से उप डाकघर में लगी थी आग : सनद रहे कि 20 मई की देर रात उपडाकघर नावकोठी में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से कार्यालय में रखे दो कंप्यूटर, फर्नीचर एवं अन्य कागजात जलकर राख हो गये थे.
घटना के तुरंत बाद सहायक डाक अधीक्षक आलोक कुमार डाकघर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया तथा इसकी सूचना नावकोठी थाने को दी. डाक विभाग के पूर्वी जॉन के डाक निरीक्षक रजनीश कुमार ने डाकघर पहुंच कर पदस्थापित उपडाकपाल प्रेमचंद कुमार, डाक वितरक सुभाष चंद्र पोद्दार एवं अन्य कर्मियों से पूछताछ की थी .
हिसाब मिलान में 37 लाख की पायी गयी गड़बड़ी
डाकघर के लेखा हिसाब के मिलान के बाद लगभग 37 लाख रुपये की गड़बड़ी पायी. यह घपला उपडाकपाल तथा डाक वितरक के मिलीभगत से की गयी है. उपडाकपाल ने अपने लिखित बयान में 30 लाख रुपये का घपला स्वीकार किया है तथा पहली अप्रैल से 17 मई 19 मई तक के लेन-देन में 17 लाख 50 हजार रुपये का लेखा जोखा जिला कार्यालय से प्राप्त हुआ है.
20 मई के जांच के दौरान डाकघर में रखे आयरन चेस्टसे 61 हजार 947 रुपये ही मिले. उपडाकपाल ने यह भी स्वीकार किया है कि सुभाष चंद्र पोद्दार अपनी भाभी के नाम से महिला प्रधान बचत योजना की एजेंसी लेकर एजेंट के रूप में भी कार्य करते थे. उनके द्वारा आवर्ती मासिक बचत की राशि कंप्यूटर पर चढ़ा दिया जाता था तथा उस राशि को उन्हें उपलब्ध नहीं करायी जाती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें