profilePicture

चोरी की बाइक के साथ भाग रहे बदमाश धराये

बिहारशरीफ : बाइक की चोरी कर रहे बदमाश को बिहार थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ खदेड़कर पकड़ दबोचा. बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि बदमाश की गिरफ्तारी क्षेत्र के कागजी मोहल्ले के पास से की गयी. गिरफ्तार बदमाश पूछताछ में खुद को नवादा जिले के वारिसलीगंज थाने के मालीचक गांव निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 2:09 AM

बिहारशरीफ : बाइक की चोरी कर रहे बदमाश को बिहार थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ खदेड़कर पकड़ दबोचा. बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि बदमाश की गिरफ्तारी क्षेत्र के कागजी मोहल्ले के पास से की गयी. गिरफ्तार बदमाश पूछताछ में खुद को नवादा जिले के वारिसलीगंज थाने के मालीचक गांव निवासी गौतम कुमार बता रहा है. पकड़े गये बदमाश से पूछताछ एवं निशानदेही पर उसके सहयोगी रहे मनीष कुमार को वारसलीगंज से गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने अबतक कहां और कब और कैसे एवं कितने बाइकों पर हाथ साफ किया है. इन बिंदुओं पर दोनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार गौतम के पास से बाइक की लॉक तोड़ने के कई उपकरण भी पुलिस के हाथ लगा है.
बदमाशों के गिरोह के कनेक्शन की जांच में जुटी पुलिस : पहले एक बदमाश और फिर उसकी निशानदेही पर दूसरे बदमाश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब बाइक गिरोह के कुनबे को ध्वस्त करने में जुटी है.
दोनों बदमाशों से पूछताछ के दौरान पुलिस के हाथ कई अहम सुराग मिले हैं. बदमाशों से बरामद मोबाइल की सीडीआर को खंगाला जा रहा है. गिरोह से जुड़े कुछ अन्य बदमाश भी जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं. बदमाशों के बाइक चोर के अंतरराज्यीय गिरोह से कनेक्शन का भी पता लगाया जा रहा है.
ऐसे धराया बाइक चोर
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर रात क्षेत्र के भैंसासुर में वाहन चेकिंग किया जा रहा था. मौके पर पुलिस पदाधिकारी समेत कई सिपाही व होमगार्ड डयूटी तैनात थे. इसी दौरान रहुई थाने के रहुई गांव निवासी नीतीश कुमार भैंसासुर में पहुंचा.
फिर पुलिस पदाधिकारी को बताया कि एक बदमाश उसके बाइक की लॉक को झटके में तोड़ दिया. फिर वह बाइक लेकर भाग रहा है. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और बाइक को लेकर भाग रहे युवक को बाइक समेत रंगे हाथ धर दबोचा.

Next Article

Exit mobile version