बिहारशरीफ : नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के चंडी माधोपुर गांव के बीच बुधवार की अहले सुबह हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी, वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें :पटना : XUV कार ने सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचला, तीन बच्चों की मौत, दो की हालत गंभीर
यह भी पढ़ें :समस्तीपुर : बाबाधाम से लौट रहे मुजफ्फरपुर के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नवादा जिले के रूपौ थाना क्षेत्र के छनौन गांव निवासी कृष्ण नंदन प्रसाद का अनाज लेकर कुछ लोग उनके पटना स्थित आवास पर जा रहे थे. अनाज को पिकअप गाड़ी पर लाद दिया था और उसके बाद देर रात पटना जा रहे थे. इसी बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर एक डायवर्सन से टकरा गयी. इस घटना में 45 वर्षीय विशेश्वर यादव, 35 वर्षीय गौरी मांझी एवं 36 वर्षीय संजय की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
यह भी पढ़ें :अपराधियों ने ईंट-पत्थर से कूच-कूच कर ड्राइवर को मार डाला, हत्याकांड में नामजद अभियुक्त था मुन्ना
यह भी पढ़ें :गोपालगंज में ऑर्केस्ट्रा के दौरान खूनी हिंसक झड़प, दो बरातियों की पीट-पीट कर हत्या, दर्जनभर बराती घायल
यह भी पढ़ें :नवादा : हाईटेंशन की चपेट में आयी बस, तीन लोगों की मौत, दो दर्जन यात्री घायल