नावकोठी प्रखंड में 40 सेविका व 44 सहायिकाएं होंगी बहाल

नावकोठी : 40 आंगनबाड़ी सेविका तथा 44 सहायिकाओं की नियुक्ति नावकोठी प्रखंड में होगी. इसमें पूर्व से स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 सेविकाओं 21 सहायिकाओं, नवसृजित आंगनबाड़ी केंद्र के 23 सेविकाओं व 23 सहायिकाओं एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्र की चार सेविकाओं की नियुक्ति होगी. सीडीपीओ शैलजा ने बताया कि चयन प्रक्रिया के लिए विभिन्न पंचायतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2019 5:26 AM

नावकोठी : 40 आंगनबाड़ी सेविका तथा 44 सहायिकाओं की नियुक्ति नावकोठी प्रखंड में होगी. इसमें पूर्व से स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों में 11 सेविकाओं 21 सहायिकाओं, नवसृजित आंगनबाड़ी केंद्र के 23 सेविकाओं व 23 सहायिकाओं एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्र की चार सेविकाओं की नियुक्ति होगी. सीडीपीओ शैलजा ने बताया कि चयन प्रक्रिया के लिए विभिन्न पंचायतों में आमसभा आयोजन करने के लिए पांच जुलाई से 31 जुलाई तक तिथि निर्धारित की गयी है.

वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में होने वाली आमसभा में महिला पर्यवेक्षिका के देखरेख में सेविका तथा सहायिकाओं का चयन किया जायेगा. महेशवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या तीन में केंद्र संख्या 101 के लिए पांच जुलाई को सामुदायिक भवन नवटोलिया, वार्ड संख्या छह में केंद्र संख्या 100 के लिए पांच जुलाई को रामसकल दास ठाकुरबाड़ी में एवं वार्ड संख्या 13 में केंद्र संख्या 102 के लिए छह जुलाई को बाबा स्थान महेशवाड़ा में आमसभा आयोजित होगी.
पहसारा पश्चिमी के वार्ड संख्या चार के केंद्र संख्या 89 के लिए कचहरी स्थान 6 जुलाई वार्ड संख्या 7 में केंद्र 12 के लिए 8 जुलाई को जोदी स्थान वार्ड संख्या 10 में केंद्र संख्या 11 के लिए 8 जुलाई हरिजन चौपाल,वार्ड संख्या 11 में केंद्र संख्या के लिए 9 जुलाई प्राइमरी स्कूल हरिजन टोली निर्धारित की गयी है.
पहसारा पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या दो केंद्र संख्या 103 के लिए 9 जुलाई को हरिजन चौपाल देवरा गरही,वार्ड संख्या तीन में केंद्र संख्या 104 के लिए 10 जुलाई को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मजनुपुर ,वार्ड संख्या चार के केंद्र संख्या 105 के लिए 10जुलाई को पंचायत भवन गांधी नगर, वार्ड संख्या 7 में केंद्र संख्या 24 के लिए 11जुलाई को पीरनगर चौपाल, वार्ड संख्या 9 में केंद्र संख्या 106 के लिए 11जुलाई भगवती स्थान पीरनगर वार्ड संख्या 10 में केंद्र संख्या 106 के लिए 12जुलाई को मिडिल स्कूल अकहा ररिऔना में आमसभा होगी.
डफरपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक में केंद्र संख्या 26 के लिए 12 जुलाई को पंचायत भवन वृंदावन वार्ड सात में केंद्र संख्या 107 के लिए 13 जुलाई को प्राइमरी स्कूल टेकनपुरा,वार्ड 10 में केंद्र संख्या 29 के लिए 13 जुलाई को वार्ड 11 में केन्द्र संख्या 90 के लिए 15 जुलाई को शिव मंदिर टेकनपुरा पर, वार्ड 14 में केंद्र संख्या 36 के लिए 15 जुलाई को मिडिल स्कूल छतौना पर, वार्ड 17 केंद्र संख्या 91के लिए 16 जुलाई को ठाकुरबाड़ी छतौना में आमसभा होगी.
पंचायत नावकोठी के वार्ड संख्या एक में केंद्र संख्या 97 के लिए 16 जुलाई को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नावकोठी, वार्ड दो केंद्र संख्या 39 में 17 जुलाई को आंगनबाड़ी केंद्र 39 पर ही, वार्ड तीन में केंद्र संख्या 108 के लिए 17 जुलाई को सीताराम पुस्तकालय, वार्ड चार केंद्र संख्या 109के लिए 18 जुलाई महावीर स्थान, वार्ड पांच में केंद्र संख्या 38 के लिए 18 जुलाई अक्षयवट संस्कृत विद्यालय वार्ड संख्या छह में केंद्र संख्या 40 के लिए 19 जुलाई को आंगनबाड़ी केंद्र पर ही वार्ड संख्या 13 में केंद्र संख्या 110 के लिए 19 जुलाई को आयुर्वेदिक औषधालय नावकोठी में चयन के लिए आमसभा का आयोजन होगा.
रजाकपुर पंचायत में आमसभा 20 को
रजाकपुर पंचायत के वार्ड छह में केंद्र संख्या 111 के लिए 20 जुलाई को डुमरिया चौपाल, वार्ड आठ में केंद्र संख्या 112 के लिए 20 जुलाई को भगवती स्थान चौपाल, वार्ड 11में केंद्र संख्या 50 के लिए 22 जुलाई को सामुदायिक भवन रजाकपुर ,वार्ड 12 में केंद्र संख्या 54 के लिए 22 जुलाई को हरिजन चौपाल, वार्ड 13में केंद्र संख्या 49 के लिए 22 जुलाई को सामुदायिक भवन, वार्ड 14 में केंद्र संख्या 113 के लिए 22 जुलाई को चौपाल पर आम सभा आयोजित की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version