पानी गिराने के विवाद में मारपीट, दंपती जख्मी
बिहारशरीफ : सिलाव थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में पानी गिराने के विवाद में एक दंपती को उनके ही एक पड़ोसी परिवार ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. यह घटना मंगलवार की संध्या 6.30 बजे घटी. जख्मी दंपती बिंदेश्वर प्रसाद एवं उनकी पत्नी रूना देवी हैं. घटना के बाद जख्मी दंपती परिजनों के साथ इलाज […]
बिहारशरीफ : सिलाव थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में पानी गिराने के विवाद में एक दंपती को उनके ही एक पड़ोसी परिवार ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. यह घटना मंगलवार की संध्या 6.30 बजे घटी. जख्मी दंपती बिंदेश्वर प्रसाद एवं उनकी पत्नी रूना देवी हैं. घटना के बाद जख्मी दंपती परिजनों के साथ इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में जख्मी बिंदेश्वर ने बताया कि बीरेंद्र प्रसाद उनके पड़ोसी हैं.
घटना के दिन बीरेंद्र के समरसेबुल मोटर के पाइप से उनके घर के पास लगे मिर्चा एवं बैगन के गाछ पर गिर रहा था ,जिससे वह नष्ट हो रहा था. इसके बाद उन्होंने जब बीरेंद्र प्रसाद को पानी गिराने के बारे में शिकायत की तो वह आक्रोशित हो गये और अपने परिवार के साथ लाठी- डंडे से मारपीट कर उन्हें और उनकी पत्नी को जख्मी कर दिया. जख्मी बिंदेश्वर ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी के लिए उन्होंने सिलाव थाने में आवेदन दिया है.