अपहृत युवक शादी रचाते धराया

हिलसा (नालंदा) : हिलसा कोर्ट परिसर स्थित नवीस संघ कार्यालय के पास से मंगलवार को अचानक एक युवक को गायब होने से जहां कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गयी. वहीं पुलिस ने उक्त युवक को आज शाम बाबा मणिराम अखाड़े के परिसर में शादी रचाते बरामद कर लिया. सूत्रों के अनुसार हिलसा थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2019 6:15 AM

हिलसा (नालंदा) : हिलसा कोर्ट परिसर स्थित नवीस संघ कार्यालय के पास से मंगलवार को अचानक एक युवक को गायब होने से जहां कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गयी. वहीं पुलिस ने उक्त युवक को आज शाम बाबा मणिराम अखाड़े के परिसर में शादी रचाते बरामद कर लिया.

सूत्रों के अनुसार हिलसा थाना क्षेत्र के भट बिगहा गांव निवासी संदीप कुमार यादव के 20 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार यादव अपने चाचा सिकंदर प्रसाद यादव (लिपिक) के सहयोग में नवीस कार्यालय में रहकर काम करता था. जमीन रजिस्ट्री से जुड़े कागजात व अन्य तरह के फार्म लाने में सहयोग करता था. मंगलवार को भी अपने चाचा के साथ नवीस संघ कार्यालय में आया था, जो करीब 4:00 बजे अचानक गायब हो गया.
घटना की खबर तब फैली जब चंदन ने खुद अपने मोबाइल से चाचा सिकंदर प्रसाद यादव के मोबाइल पर फोन कर कहा कि चाचा मुझे अपहरण कर ले जा रहे हैं. इतना कह चंदन का मोबाइल कट गया और फिर स्विच ऑफ बताने लगा. चंदन की अपहरण होने की खबर पूरे कोर्ट परिसर में जंगल में आग लगने की तरह फैल गयी. लोग तरह तरह के आशंका जताने लगे.
इधर घटना का खबर मिलते ही डीएसपी मो. मुत्तफिक अहमद, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रेम राज चौहान दारोगा अशोक कुमार, ज्ञानेंद्र चौधरी, सुबोध कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर दौड़ पड़े और तहकीकात करने में जुट गये. उसी दौरान पुलिस को खबर मिली कि उक्त युवक बिहारशरीफ के बाबा मणिराम अखाड़े के परिसर में स्थित एक मंदिर में शादी कर रहा है. मौके पर बिहारशरीफ के डीएसपी पहुंच कर युवक को अपने कब्जे में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version