वृद्धजन पेंशन योजना आवेदन की पंचायत स्तर पर जांच धीमी

बिहारशरीफ : वैसे वृद्ध जो लाचार हैं. बाल-बच्चे कोई मदद नहीं करते हैं. जीने का सहारा नहीं होता. इसे देखते हुए सरकार ने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत करीब तीन माह पहले शुरू की है, ताकि वृद्धजनों को राहत मिल सके. जिले में 40297 वृद्धजनों ने आरटीपीएस से आवेदन दिया, जिसमें 2894 वृद्धजनों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 5:58 AM

बिहारशरीफ : वैसे वृद्ध जो लाचार हैं. बाल-बच्चे कोई मदद नहीं करते हैं. जीने का सहारा नहीं होता. इसे देखते हुए सरकार ने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत करीब तीन माह पहले शुरू की है, ताकि वृद्धजनों को राहत मिल सके.

जिले में 40297 वृद्धजनों ने आरटीपीएस से आवेदन दिया, जिसमें 2894 वृद्धजनों की पेंशन की राशि के भुगतान की प्रक्रिया में है.वृद्धजन पेंशन योजना में आवेदनों की जांच में पंचायत स्तर पर ग्रामसेवक और पंचायत सचिव की लापरवाही काफी है, जिससे वृद्धजन काफी परेशान हैं.
आवेदनों में सही डाटा नहीं रहने से कुल 309 आवेदन रद्द किये गये हैं. जबकि बीडीओ स्तर पर से भी 358 आवेदन पेंडिंग में है.
वृद्धजन पेंशन योजना के आवेदनों की जांच का आलम यह है कि 40297 आवेदन ऑनलाइन किया गया है, जिसमें पंचायत स्तर पर 31968 आवेदन लंबित है.
जांच के नाम पर पंचायत सचिव एवं ग्रामसेवक वैसे वृद्धजनों को काफी परेशान करते हैं और कुछ दर्शन कराने के लिए मजबूर कर देते हैं. भला वैसे वृद्धजन जिनकी आयु 75 से अधिक है, वे लोग कहां और कितनी बार दौड़ेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी भी इस योजना को पूर्णरूपेण साकार करने में दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं.
पंचायत सचिवों एवं ग्रामसेवकों पर लगाम और कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि वृद्धजनों को परेशानी नहीं हो
और ससमय उनके खाते में पेंशन की राशि चली जाये. वृद्धजन पेंशन योजना के आवेदनों पर प्रखंडवार नजर देखा जाये.

Next Article

Exit mobile version