राजगीर प्लानिंग एरिया में शामिल होंगे 156 गांव

बिहारशरीफ : राजगीर प्लानिंग एरिया की बैठक बुधवार को स्थानीय हरदेव भवन में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला पदाधिकारी ने बताया कि राजगीर प्लानिंग एरिया में नगर पंचायत सिलाव के साथ-साथ कतरीसराय, राजगीर, गिरियक तथा सिलाव प्रखंड के 38 राजस्व ग्राम के अंतर्गत 156 गांवों को शामिल किया गया है. संपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 5:58 AM

बिहारशरीफ : राजगीर प्लानिंग एरिया की बैठक बुधवार को स्थानीय हरदेव भवन में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला पदाधिकारी ने बताया कि राजगीर प्लानिंग एरिया में नगर पंचायत सिलाव के साथ-साथ कतरीसराय, राजगीर, गिरियक तथा सिलाव प्रखंड के 38 राजस्व ग्राम के अंतर्गत 156 गांवों को शामिल किया गया है. संपूर्ण क्षेत्र के विभिन्न पैरामीटर से संबंधित आंकड़ों का संकलन हुडको द्वारा किया गया है.

क्षेत्रफल, आबादी, आवागमन की स्थिति, पेयजल, रोजगार, आर्थिक गतिविधि, पर्यटन के संसाधन, सुविधा सहित अन्य पैरामीटर से संबंधित आंकड़ों का संकलन किया जा रहा है. बैठक में हुडको द्वारा अब तक संकलित किये गये आंकड़ों पर भी चर्चा की गयी. राजगीर प्लानिंग एरिया से संबंधित कुछ अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों के संकलन की आवश्यकता बतायी गयी.
इन आंकड़ों का संकलन हुडको द्वारा किया जायेगा. समेकित रूप से आंकड़ों का संकलन होने के उपरांत निकट भविष्य में पुन: प्लानिंग एरिया के विकास के लिए कार्ययोजना पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया जायेगा.
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, राजगीर, हुडको की महाप्रबंधक प्लानिंग मनिका नेगी, संयुक्त महाप्रबंधक प्लानिंग सतीश कुमार सिन्हा, उपमहाप्रबंधक प्लानिंग कनिका बसु, राजगीर, कतरीसराय, गिरियक, सिलाव के अंचलाधिकारी, नगर पंचायत, राजगीर व सिलाव के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version