असामाजिक तत्वों ने तोड़ा बगरस स्विस गेट का फाटक, पानी का रिसाव जारी

बखरी : प्रखंड क्षेत्र के बगरस गांव के बूढ़ी गंडक पर बने स्विस गेट को असामाजिक तत्वों ने मंगलवार की देर रात क्षतिग्रस्त कर खोलने से लोग हतप्रभ है. मंगलवार की देर रात्रि स्विस गेट के खुलने से बूढ़ी गंडक नदी का पानी तेज रफ्तार से चंद्रभागा नदी में बहने से बगरस,बागवन व राटन गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 6:10 AM

बखरी : प्रखंड क्षेत्र के बगरस गांव के बूढ़ी गंडक पर बने स्विस गेट को असामाजिक तत्वों ने मंगलवार की देर रात क्षतिग्रस्त कर खोलने से लोग हतप्रभ है. मंगलवार की देर रात्रि स्विस गेट के खुलने से बूढ़ी गंडक नदी का पानी तेज रफ्तार से चंद्रभागा नदी में बहने से बगरस,बागवन व राटन गांव के लोग हतप्रभ हैं.

जानकारी के अनुसार देर रात्रि दर्जनों कि संख्या में पहुंचे असमाजिक तत्वों ने स्विस गेट के एडिजस्टंग पैनल को तोड़ दिया, जिससे गेट संख्या एक एवं दो खुल जाने से नदी में का पानी तेज रफ्तार के बहाव के साथ सूखी पड़ी चंद्रभागा नदी में फैलना शुरू हो गया है.
इस संबंध में बागवान पंचायत के मुखिया पुत्र संजय राय ने बताया कि बीते शाम बागवान पंचायत का चंद्रभागा नहर सूखा पड़ा था लेकिन देर रात पानी फैलने से पंचायत के लोग आश्चर्यकित है. सूचना पाकर बुधवार कि सुबह स्विस गेट का निरीक्षण करने पहुंचे सीओ कृष्णमोहन कुमार व बीडीओ अमित कुमार पांडेय ने बताया कि असमाजिक तत्वों द्वारा गेट के पैनल को तोड़ा गया है.
जिससे गेट का फाटक दो फीट ऊंचा उठ गया है और उससे होकर पानी का रिसाव जारी है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से होमगार्ड के जवानों को तैनात कर दिया गया है. साथ ही संबधित अधिकारी को इसकी सूचना दे दिया गया है. वहीं देर रात सुरक्षा के लिए तैनात एक जवान ने बताया कि असमाजिक तत्वो ने उसे बंदूक का भय दिखा वहां से भगा दिया. इसके बाद गेट को क्षतिग्रस्त कर खोल दिया.

Next Article

Exit mobile version