नालंदा : दो बसों की टक्कर में बाइक सवार की मौत, 20 से अधिक यात्री घायल

जख्मियों में पटना जिले के भी शामिल नगरनौसा (नालंदा) : थाना क्षेत्र के एनएच 30ए पर गुरुवार को पटना की तरफ से आ रही दो यात्री बसें ओवरटेक के दौरान आपस में टकरा गयीं. इसी दौरान पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर बाहर निकल रहा बाइक चालक बस की चपेट में आ गया. बाइक चालक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2019 8:02 AM

जख्मियों में पटना जिले के भी शामिल

नगरनौसा (नालंदा) : थाना क्षेत्र के एनएच 30ए पर गुरुवार को पटना की तरफ से आ रही दो यात्री बसें ओवरटेक के दौरान आपस में टकरा गयीं. इसी दौरान पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर बाहर निकल रहा बाइक चालक बस की चपेट में आ गया.

बाइक चालक को बचाने के चक्कर में आगे निकल रही बस में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बस के चालक ने संतुलन खो दिया और बस 10 फुट गड्ढे में जा पलटी. इससे बस के परखच्चे उड़ गये. पीछे से टक्कर मारने पर बस का शीशा टूट गया. बस पलटने एवं पीछे से टक्कर मारने पर बस पर सवार दो दर्जनों से अधिक यात्री जख्मी हो गये. इधर, बस की चपेट में आने से पटना जिले के शाहजहांपुर थाने के मकसूदपुर गांव निवासी विपिन कुमार, सिलाव थाने के भुई गांव निवासी संजय शर्मा व इंद्रजीत शर्मा घायल हो गये.

हादसे में बस सवार रहुई थाने के बलिया बिगहा गांव निवासी श्री मिस्त्री, बेलछी थाने के बाघा तिल्हा गांव निवासी श्यामफुल देवी, पटना जिले के धनरूआ थाने के सहादीननगर गांव निवासी काजल कुमारी, शांति देवी, हिलसा थाना क्षेत्र के खड्डी लोदीपुर गांव निवासी अंजू देवी, अनुष्का कुमारी, अनिल कुमार, आयुष कुमार, पटना जिले के फतुहा थाने के फतुहा गांव निवासी पूजा कुमारी, तूंगू कुमार, पटना सिटी निवासी रीता देवी, आदि घायल हो गये हैं. सभी को नगरनौसा पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version