ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रसंस्करण के लिए 10 एकड़ भूमि चिह्नित
बिहारशरीफ : एनजीटी द्वारा पारित आदेश के अनुपालन के लिए नगर निगम ने प्रयास शुरू कर दिया है. नगर निगम द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रसंस्करण के लिए छह स्थानों पर कुल 10 एकड़ भूमि चिह्नित किया गया है. वार्ड संख्या 05, 23 और चकरसलपुर गांव में तीन स्थलों पर कार्य प्रारंभ किया गया है. इस […]
बिहारशरीफ : एनजीटी द्वारा पारित आदेश के अनुपालन के लिए नगर निगम ने प्रयास शुरू कर दिया है. नगर निगम द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रसंस्करण के लिए छह स्थानों पर कुल 10 एकड़ भूमि चिह्नित किया गया है. वार्ड संख्या 05, 23 और चकरसलपुर गांव में तीन स्थलों पर कार्य प्रारंभ किया गया है. इस पर करीब 24 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं.
सैनिटरी लैंड फिल के लिए भूमि डीएम द्वारा चकरसलपुर के मौजा में उपलब्ध करायी गयी है. उक्त भूमि की चहारदीवारी के लिए निविदा निष्पादित हो चुकी है और कार्य जारी है. इस पर करीब 46 लाख रुपये खर्च होंगे.
नगर निगम बोर्ड द्वारा निर्माण व विध्वंस अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016 पारित की जा चुकी है. निर्माण व विध्वंस अपशिष्ट के संग्रहण एवं निबटान के लिए नगर निगम द्वारा निविदा का प्रकाशन कराया गया था. इसके बाद आसपास के आठ नगर निकायों के साथ बैठक कर रिक्यूएस्ट फॉर प्रपोजल तैयार कर उसका भी प्रकाशन कराया गया है. इस पर करीब 1.87 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
नगर निगम द्वारा सभी 46 वार्डों में डोर टू डोर कचरे का कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन का कार्य पिछले पांच वर्षों से किया जा रहा है. नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक घर के लिए जीइएम पोर्टल पर दो-दो डस्टबिन की खरीद का बिड निष्पादित किया जा चुका है. 71 रुपये प्रति इकाई की दर से कुल 80,000 डस्टबिन मंगाये जा रहे हैं.
इस पर कुल 28.40 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. डस्टबिन की प्राप्ति के बाद इसका वितरण प्रारंभ कर दिया जायेगा. नगर निगम बोर्ड द्वारा जीविका समूह की 50 महिलाओं का चयन जागरूकता अभियान चलाने के लिए किया जा रहा है. इन जीविका दीदियों को प्रतिदिन 200 रुपये के हिसाब से दिया जायेगा.
रिक्शा, ठेला आदि का क्रय व टीपर का वर्गीकरण किया गया है. नगर निगम द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर गीले कचरे के लिए कंपोस्ट पिट का निर्माण वार्ड संख्या 23 में किया गया है. वार्ड संख्या में कंपोस्ट पिट का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जबकि सूखे कचरे के लिए मैटेरियल रिकवरी सेंटर का निर्माण वार्ड संख्या पांच और चकरसलपुर में किया जा रहा है.
एनजीटी के आदेशों के अनुपालन में जुटा नगर निगम
तीन स्थलों पर कार्य शुरू, खर्च किये जा रहे 24 लाख रुपये
लैंडफिल साइट की चहारदीवारी के निर्माण पर खर्च हो रहे 46 लाख रुपये
क्या कहते हैं अधिकारी
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा पारित आदेश के अनुपालन के लिए नगर निगम द्वारा ठोस कदम उठाये गये हैं. इस संबंध में मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जरूरी निर्देश भी दिया गया था. इसके अलावा डीएम द्वारा भी इस संबंध में निर्देश दिया गया था. इन निर्देशों के आलोक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सैनिटरी लैंडफिल, निर्माण व विध्वंस अपशिष्ट, डोर टू डोर कचरा प्रबंधन, अपशिष्ट प्रबंधन के लिए कंपोस्ट पिट आदि का कार्य तेजी से किया जा रहा है.
सौरभ जोरेवाल, नगर आयुक्त, बिहारशरीफ