शादी का झांसा देकर युवती का यौनशोषण

बिहारशरीफ : शादी का झांसा देकर एक युवती से यौनशोषण का मामला उजागर हुआ है. यौनशोषण का आरोपित युवक पीड़िता के पास का ही रहनेवाला है. यह मामला बिहार थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से जुड़ा है. इस संबंध में पीड़िता ने बुधवार को बिहार थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन देकर न्याय की गुहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2019 6:32 AM

बिहारशरीफ : शादी का झांसा देकर एक युवती से यौनशोषण का मामला उजागर हुआ है. यौनशोषण का आरोपित युवक पीड़िता के पास का ही रहनेवाला है. यह मामला बिहार थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से जुड़ा है. इस संबंध में पीड़िता ने बुधवार को बिहार थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.

आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि बिहार थाना क्षेत्र के ही एक युवक ने पहले उसे प्यार के जाल में फंसाया और बाद में झूठे सपने दिखाकर शादी का वादा किया. फिर धीरे-धीरे करीब आते गया और इसका फायदा उठाकर वह शहर से बाहर ले गया, जहां उसने जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाया. पीड़िता ने कहा है कि जब भी वह शादी की बात करती थी तो आरोपित युवक टालमटोल करता था.
इधर पीड़िता ने जब इस बात की जानकारी अभिभावक को दी तो उन्होंने आरोपित के घर वालों से बात की, लेकिन उनलोगों ने गलत व्यवहार करते हुए मेरे अभिभावक को भगा दिया. इधर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया की मामले की जांच की जा रही है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उसे हर हाल में गिरफ्तार किया जायेगा. कानून उसे जरूर सजा देगा.

Next Article

Exit mobile version