फिट इंडिया कार्यक्रम से हजारों बच्चों ने लिया प्रेरणा

बिहारशरीफ : राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रधानमंत्री के फिट इंडिया कार्यक्रम को जिले के हजारों बच्चों ने टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल आदि पर देखकर स्वस्थ रहने की प्रेरणा ली. बच्चों को फिट इंडिया, कार्यक्रम दिखाने के लिये जिले के दर्जनों सरकारी तथा निजी विद्यालयों व कॉलेजों में टीवी स्क्रीन की व्यवस्था की गयी थी. वर्तमान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2019 5:56 AM

बिहारशरीफ : राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रधानमंत्री के फिट इंडिया कार्यक्रम को जिले के हजारों बच्चों ने टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल आदि पर देखकर स्वस्थ रहने की प्रेरणा ली. बच्चों को फिट इंडिया, कार्यक्रम दिखाने के लिये जिले के दर्जनों सरकारी तथा निजी विद्यालयों व कॉलेजों में टीवी स्क्रीन की व्यवस्था की गयी थी. वर्तमान में जिस रफ्तार से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम लोगों के लिये काफी प्रेरणादायी रहा.

स्वस्थ रहने के लिये दवाओं पर निर्भर रहने के बजाय योग और व्यायाम को अपनाना वास्तव में काफी उपयोगी है. छात्र शिक्षकों ने प्रधानमंत्री के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आलस्य सभी बीमारियों की जड़ है. खान-पान की आदतों को सुधारकर स्वस्थ जीवन की राह पर चलना सबसे अच्छी बात है.
स्थानीय आरपीएस स्कूल कचहरी रोड में बच्चों को फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम दिखाने के लिये बड़ी टीवी स्क्रीन की व्यवस्था की गयी थी. लगभग 800 बच्चों ने एक साथ बैठकर पूरे कार्यक्रम को देखा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गये संदेशों को बच्चों ने ध्यान से सुनकर उन्हें आत्मसात किया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है.
इसलिए हर बच्चे को स्वस्थ रहने के लिये कोई न कोई आउटडोर गेम हर रोज अवश्य खेलना चाहिए. इस अवसर पर बच्चों के बीच कैरम, शतरंज, कबड्डी, खो-खो आदि खेलों का आयोजन भी किया गया. विजेताओं को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत भी किया गया. इधर स्थानीय नालंदा महिला कॉलेज में छात्राओं ने भी प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट का लाभ उठायीं.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि हमारे देश में प्रधानमंत्री स्वयं लोगों को स्वस्थ रहने का गुर सीखा रहे हैं. वास्तव में हम अपने प्राचीन स्वास्थ्य विज्ञान को दरकिनार कर बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं. योग और व्यायाम से व्यक्ति की प्रतिरक्षा शक्ति भी बढ़ती है तथा आयु भी बढ़ती है. सभी लोगों को योग और व्यायाम अपनाकर स्वस्थ जीवन जीना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version