स्कॉर्पियो के धक्के से बच्ची की मौत, हंगामा

अस्थावां (नालंदा) : सारे थाना क्षेत्र के जिराईनपुरी गांव से सटे एनएच 82 को मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम की. ग्रामीणों ने बताया कि साहेब यादव की पांच वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी को बिहारशरीफ से बरबीघा की ओर जा रही स्कॉर्पियो ने धक्का मार कर गंभीर रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2019 6:06 AM

अस्थावां (नालंदा) : सारे थाना क्षेत्र के जिराईनपुरी गांव से सटे एनएच 82 को मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम की. ग्रामीणों ने बताया कि साहेब यादव की पांच वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी को बिहारशरीफ से बरबीघा की ओर जा रही स्कॉर्पियो ने धक्का मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. जिसकी पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. गुस्साये ग्रामीणों ने एनएच 82को जाम कर दिया. मृतक मंगलवार की शाम अपने घर के पास खेल रही थी. अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बच्ची को जख्मी कर दिया.

प्राथमिक इलाज के लिए अस्थावां निजी अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने रेफर कर दिया. परिजन पटना में इलाज के लिए ले गये, जहां बुधवार को मौत हो गयी. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. साहेब यादव के एक पुत्री थी और एक पुत्र है. इस घटना से पूरे जिराइन गावं में मातम पसर गया है. जाम हटाने के लिए बीडीओ पंकज कुमार निगम, सीओ सुनील कुमार, सारे थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, अस्थावां थानाध्यक्ष संतोष कुमार दलबल के साथ पहुंचे.
मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार का चेक बीडीओ पंकज कुमार ने दिया. जाम लगने से दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.

Next Article

Exit mobile version