स्वर्ण व्यवसायी से लूट मामले में एक गिरफ्तार
हिलसा (नालंदा) : हिलसा के स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम देनेवाले अपराधी से मोबाइल पर बात करनेवाले अप्राथमिकी अभियुक्त को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि 23 अगस्त की रात हिलसा के दो स्वर्ण व्यवसायी बाइक पर सवार होकर पटना से घर आ रहे थे. इसी बीच […]
हिलसा (नालंदा) : हिलसा के स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम देनेवाले अपराधी से मोबाइल पर बात करनेवाले अप्राथमिकी अभियुक्त को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि 23 अगस्त की रात हिलसा के दो स्वर्ण व्यवसायी बाइक पर सवार होकर पटना से घर आ रहे थे.
इसी बीच लोहंडा के दक्षिण मुख्य सड़क मार्ग पर पिस्तौल के बल पर काजी बाजार मोहल्ला निवासी स्वर्ण व्यवसायी सिकंदर कुमार से तीन लाख रुपये लूट लिये गये थे. भागने के दौरान अपराधी की बोलेरो खाई में पलट गयी थी. उसी दौरान अपराधी का मोबाइल भी पुलिस को हाथ लगी थी.
मोबाइल के आधार पर पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से जांच-पड़ताल की. उस आधार पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में दारोगा अशोक कुमार, ज्ञानेंद्र चौधरी, सहायक अवर निरीक्षक बच्चन मंडल ने मंगलवार को देर रात में छापेमारी कर नगरनौसा थाना क्षेत्र के खिरू बिगहा गांव के राजा यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है.