टेंपोचालकों ने जाम की सड़क

अरियरी (शेखपुरा) : नये ट्रैफिक कानून की आड़ में अरियरी पुलिस प्रशासन द्वारा कथित उगाही का मामला सामने आया है. इससे आक्रोशित टेंपोचालकों ने सोमवार की अहली सुबह शेखपुरा-आढ़ा सड़क को जाम कर घंटों आवागमन बाधित रखा. जाम के कारण शेखपुरा-आढ़ा पथ के दोनों तरफ से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 7:02 AM

अरियरी (शेखपुरा) : नये ट्रैफिक कानून की आड़ में अरियरी पुलिस प्रशासन द्वारा कथित उगाही का मामला सामने आया है. इससे आक्रोशित टेंपोचालकों ने सोमवार की अहली सुबह शेखपुरा-आढ़ा सड़क को जाम कर घंटों आवागमन बाधित रखा. जाम के कारण शेखपुरा-आढ़ा पथ के दोनों तरफ से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा.

इससे पूर्व उक्त पथ पर चलने वाले टेंपो व अन्य वाहनचालक ने मुख्य मार्ग पर एकत्रित होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम कर आवागमन को बाधित कर दिया.
आक्रोशितों ने बताया कि अरियरी पुलिस द्वारा रास्ते में जगह-जगह गाड़ी लगाकर अवैध वसूली की जाती है. वाहन संचालकों के पास लाइसेंस, कागजात रहने के बाद भी नजराना वसूला जाता है. ऐसी परिस्थिति में लोगों को गाड़ी चलाना बहुत ही परेशानी का सबब बन गया है. बाध्य होकर सड़क जाम करना पड़ा है. मौके पर टेंपोचालक गुड्डू शाह, अशोक कुमार, राजेश कुमार, सुधीर कुमार, समा मियां आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version